Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद :साईकिल यात्रा का तीसरे दिन पृथला क्षेत्र के गांवों में हुआ जोरदार स्वागत, बेटियों की आबरु बचाने में सरकार पूरी तरह नाकाम


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने देश-प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि इस सरकार में हालात इतने बदत्तर हो गए है कि आज बहन-बेटियां अपनी आबरु बचाने के लिए चिंतित है। उन्होंने गुरुवार को रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की आबरु बचाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। दिन-प्रतिदिन बलात्कारों की घटनाओं ने भारत देश की छवि पूरे विश्व में धूमिल हो रही है। श्री तंवर आज अपनी पांचवें चरण की साईकिल यात्रा के तीसरे दिन मोहना में आयोजित विशाल सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

तीसरे दिन साइकिल यात्रा तिगांव से शुरु होकर नीमका होते हुए पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांवों मुजेड़ी, आईएमटी वीटा चौक, चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली, छांयसा, मोहना, अटेरना, जवां, फतेहरपुर बिल्लौच, डींग, प्याला, सीकरी, पृथला, बाघौला, हुडा सेक्टर-2 से होकर गुजरती हुई पलवल के महाराणा प्रताप भवन पहुंची। यात्रा का जगह-जगह गांवों में प्रदेश कांग्रेस के सचिव सत्यवीर डागर के संयोजन में आयोजित स्वागत समारोहों में पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सत्यवीर डागर ने पृथला क्षेत्र में आगमन करने पर श्री तंवर का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने में पूरी तरह से तत्पर है और घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कांग्रेस पार्टी को पुन: सत्ता में लाने का काम करेंगे। श्री तंवर ने आज कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश का हर वर्ग आज परेशान है, गरीब आदमी के समक्ष दो जून की रोटी कमाना भी दूभर हो गया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 70 हजार करोड़ के राफेल घोटाला ने साबित कर दिया कि भाजपा सरकार निजी स्वार्थ के लिए देश की आन-बान और शान को भी दांव लगा सकती है। इस अवसर पर जगह-जगह ग्राम वासिायों को तीन लाख करोड़ के अवैध खनन घोटाले, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग घोटाला, कृषि घोटाला, पेपर लीक घोटाला, हरियाणा के मंत्रियों का परिवहन भत्ता घोटालों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है। लोगों को झूठे जुमले सुनाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा सरकार से आज लोगों का मोह पूरी तरह से भंग हो गया है और जिस प्रकार से साईकिल यात्रा में लोगों का हजूम उमड़ रहा है, उससे साफ हो गया है कि अब इस सरकार का सत्ताविहिन होना निश्चित है। इस मौके पर यशपाल नागर, पूर्व आनंद कौशिक, राधा नरुला, सत्यवीर डागर, विकास चौधरी, सुमित गौड़, पं. राजेंद्र शर्मा, राकेश भडाना, सुभाष चौधरी, राजीव लाम्बा, महावीर सिंह, वंदना पोपली, राजेश तेवतिया, नरेश गोदारा, रेनू चौहान, देवेंद्र बबली, कुलदीप सोनी, सुरेश ढांडा, रोहित नागर, गजेंद्र सिंह,सत्यनारायण, राकेश तंवर, विरेंद्र चौहान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

चंडीगढ़: हरियाणा से नॉन-एससीएस कोटे से 4 अधिकारी बने आईएएस।

Ajit Sinha

कस्सी से सिर पर गंभीर चोट मार संदीप उर्फ़ कालू की हत्या करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद से भी देश के लिए खेलेंगे पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह जैसे एथलीट: विपुल गोयल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x