अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद अंतर्राष्टीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के पार्किंग के ठेकेदारों ने सूरजकुंड मेला प्राधिकरण को पार्किग के 25 लाख रुपए के चुना लगाने के मामले में तीन ठेकेदारों के खिलाफ सूरजकुंड थाना पुलिस ने 3 ठेकेदारों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी,अमानत में खयामत करने का सनसनी खेज के मुकदमा दर्ज किया हैं। इस केस में जांच अधिकारी नरेश कुमार की माने तो अभी तो इस केस में जांच की जा रही हैं ,के बाद जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा टूरिजम के एसडीओ सतीश कुमार चौहान ने सूरजकुंड थाने में दर्ज मुकदमे में कहा कि 2019 अंतराष्टीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के पार्किंग का ठेका अमित शर्मा ,बलजीत व जितेंद्र निवासी गुरुग्राम को तक़रीबन 55 लाख रूपए में दी गई थी जिसमें से उसने 25 लाख रूपए नहीं दिए। इसके लिए उन्होनें एक पार्किंग के इंचार्ज के नाते उसे कई बार बकाया राशि 25 लाख रूपए देने के लिए कहा पर उसने पैसे भेजने की बात झूठ बोलता रहा और उन्हें यह भी कहता रहा कि बकाया राशि टूरिजम के खाते में डाल दी हैं पर उसने बकाया राशि खाते में नहीं डाली जोकि सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के साथ धोखा व विश्वास घात हैं.जोकि एक सोची समझी साजिश हैं। इस प्रकरण में सूरजकुंड थाना पुलिस ने तीनों आरोपी ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 ,406 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।