Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: आप पार्टी जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भाटी के कार्यालय पर आप व जेजेपी की संयुक्त बैठक आयोजित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नवरात्रि के अवसर पर सैक्टर-11 स्थित आप पार्टी के जिला कार्यालय पर आम आदमी पार्टी एवं जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोनों पार्टियो की आगामी गतिविधियों एवं लोकसभा चुनावों को लेकर वार्ता की गई। इससे पूर्व कार्यालय पर नवरात्रि के मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। बैठक में चुनावों के मद्देनजर लोकसभा स्तर पर प्रचार करेंगे व साथ ही भाजपा का 2014 का मेनेफिस्टों साथ लेकर कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरेंगे, ताकि लोगों को बता सके कि भाजपा ने अपने चुनावी वायदों को कितना पूरा किया। आप बहुत सारी खबरें वेबसाइट atharvnews.com पर देख और पढ़ सकतें हैं।

दोनों पार्टी के कार्य कर्ताओं ने सहमति जताई कि जिस भी उम्मीदवार को पार्टी आलाकमान द्वारा फरीदाबाद लोकसभा सीट से उतारा जाएगा,उसकी हर संभव मदद की जाएगी। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा उम्मीदवार को विजयी बनाकर लाएंगे और कोशिश रहेगी कि हरियाणा से जितना संभव हो सकें, सीटें निकाली जा सके। इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे और गांव-गांव व मोहल्ला वाइज प्रचार किया जाएगा। बैठक में आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठन मंत्री कुलदीप कौशिक, लोकसभा अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, जेजेपी के जिलाध्यक्ष राजाराम, जिलाध्यक्ष आप हरेन्द्र भाटी, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजूद्दीन, प्रहलाद सरपंच जेजेपी, बल्ली ठाकुर, राजबीर सरपंच, सोहनराज, निरंकार सिंह, राजकुमार, रघबर दयाल, हीरालाल सोनी, विद्या सागर, डा. गिरीश, डा. जसबीर, भीम यादव एवं जोगेन्द्र चंदीला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद:एक एसीपी व दो इंस्पेक्टरों सहित10 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर किया जाएगा सम्मानित

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने प्रदेश व जिला स्तर पर आईटी विभाग में नियुक्ति की हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने सड़क पर भटक रहे एक बच्चे की मदद कर मानवता का फर्ज निभाया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!