अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में नेशनल हाईवे -2 पर शराब के ठेके के नजदीक बीती रात किसी बात को लेकर हुई बहस बाजी के चलते दो लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी, इसके बाद दोनों हमलावर अपने एक स्कूटी पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मरने वाले प्रॉपर्टी डीलर का नाम रवि , उम्र 30 वर्ष , निवासी मीठापुर , दिल्ली हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रात लगभग 2 बजे सराय थाना के एसएचओ विनीत कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे कि नेशनल हाईवे-2, मथुरा रोड पर, ठेके के निकट एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जब उन्होंने उसकी नब्ज चेक किया तो वह चल रही थी और सिर से खून निकल रहा था। शख्स की जान बचाने के लिए एसएचओ विनीत कुमार और उनकी तुरंत नागरिक अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चेकअप के दौरान पता लगा कि मृतक शख्स के सिर में गोली लगी है। उनका कहना हैं कि एसएचओ विनीत कुमार सराय अपनी टीम के साथ वारदात वाले स्थान पर पहुंचे, और सीसीटीवी फुटेज चेक किए, ठेके कर्मचारियों से जानकारी ली गई, पता लगा की कुल 3 लोग थे, जिनकी बहस बाजी हुई थी और फायर की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद एसीपी सराय को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही एसीपी सराय देवेंद्र यादव, क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप व क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अपनी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उनका कहना हैं कि मृतक शख्स की जेब से मिले मोबाइल फोन से परिजनों का पता लगा, और इस वारदात के बारे में परिजनों को सूचना दी गई ,सूचना पर पिता और भाई थाने में पहुंचे।मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है जो दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला है जिसकी उम्र 30 वर्ष है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां पर दो आरोपित अपनी स्कूटी के साथ मौजूद पाए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी को तलाश करके मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सराय थाना प्रभारी विनीत और क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित का नाम जगदीश उर्फ जग्गी तथा चरण उर्फ चांद, निवासी जैतपुर, दिल्ली है। मृतक रवि के पिता की शिकायत पर सराय थाने में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात के समय दोनों आरोपित घटनास्थल पर मौजूद थे। उनकी रवि के साथ बहसबाजी हुई थी और इसी बहसबाजी के चलते आरोपितों को गुस्सा आ गया और उन्होंने रवि पर गोली चला दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई.फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस से आरोपितों का बैकग्राउंड रिकॉर्ड चेक करवाया जाएगा जिसमें पूर्व में उनके द्वारा की गई वारदातों का पता चलेगा। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Related posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments