अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आज मैकडॉनल्ड,डोमिनोज, बर्गर किंग, पिज्जा हट, तनिष्क ज्वेलर जैसी ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 39.20 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को अरेस्ट किया हैं इनमें से एक आरोपित बीटेक किया हुआ हैं। ये सनसनीखेज खुलासा डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम प्रशांत कुमार उर्फ रवि तथा को शैलेंद्र उर्फ लल्लू है। इसमें आरोपित प्रशांत कुमार उर्फ रवि वर्तमान में पुणे में अपने परिवार के साथ रहता है। दोनों आरोपित मूलरुप से बिहार के रहने वाले हैं। आरोपित प्रशांत कुमार उर्फ रवि ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया हुआ है और मुंबई में एड एजेंसी में काम करता है। आरोपित कोशैलेंद्र 10+2 पढ़ा हुआ है। आरोपित ने वर्ष 2019 में एक अन्य साइबर वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपित को उड़ीसा पुलिस के द्वारा अरेस्ट किया गया था। आरोपित ने साइबर फ्रॉड की वारदातो को मुंबई, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और उड़ीसा में अंजाम दे रखा है। आजकल अपना बिजनेस सेटअप करने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाते हैं। कोई अपना नया बिजनेस शुरू करता है तो कोई पहले से जमे जमाए बिजनेस में अपनी हिस्सेदारी डालकर इसे आगे बढ़ता है। इसी प्रकार डोमिनोज,बर्गर किंग, मैकडॉनल्ड, पिज़्ज़ा हट,तनिष्क ज्वेलर जैसी ब्रांडेड कंपनियां अपनी फ्रेंचाइजी देते हैं जिसके लिए वह फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति से एक तयशुदा राशि लेती है। इसके पश्चात वह व्यक्ति इस कंपनी की एक ब्रांच खोल सकता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपित इस प्रकार की ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी बेचने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपितों ने फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मैकडोनाल्ड की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 39.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों ने मैकडॉनल्ड कंपनी की एक फर्जी ईमेल info@mcdonaldsfranchise.net बनाकर फ्रेंचाइजी खरीदने वाले व्यक्ति को मेल भेजते हैं जिसमें वह उस व्यक्ति की जानकारी, आउटलेट खोलने का पता, इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि की जानकारी भरने के लिए कहते हैं। इसके पश्चात मैकडॉनल्ड फ्रेंचाइजी के फार्म के अप्रूवल चार्ज, डेवलपमेंट चार्ज, एनओसी चार्ज, साइट डेकोरेशन एंड फर्नीचर चार्ज इत्यादि के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। इस प्रकार फरीदाबाद निवासी सुरेश कुमार ने आरोपितों को करीब 39.20 लाख रुपए दे दिए और जब उन्हें उनके साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने 4 अगस्त को साइबर थाना सेंट्रल में इसकी शिकायत दी थी जिसके आधार पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें उपनिरीक्षक बाबूराम,सहायक उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह , मुख्य सिपाही दिनेश, मुख्य व देवेन्द्र कुमार, सिपाही कर्मबीर, सिपाही संदीप तथा सिपाही शमशेर का नाम शामिल था। पुलिस टीम ने तकनीकी की सहायता के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए मामले में शामिल आरोपित प्रशांत कुमार उर्फ रवि को बिहार के पटना से गत 9 अगस्त को तथा कोशैलेंद्र उर्फ लल्लू को बिहार के नवादा जिले के वारसीलिंग से 20 अगस्त को अरेस्ट किया गया है। आरोपित को शैलेंद्र को बिहार में अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर 2 लाख रुपए, 10 मोबाईल फोन व 67 डेबिट कार्ड बरामद किए गए है। आरोपित प्रशांत ने ठगी के रुपये से 8 लाख रुपए की स्विफ्ट कार खरीदी थी को भी बरामद किया, लैपटॉप हार्ड डिस्क पेनड्राइव और 20 हजार रुपए नगद, बरामद की गई है। आरोपित प्रशांत को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपित कोशैलेंद्र उर्फ लल्लू को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लाया गया है। दोनों आरोपितों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन, 70 डेबिट कार्ड व चेक बुक, लैपटॉप हार्ड डिस्क पेनड्राइव व 2.20 लाख रुपए नगद बरामद किए गए। आरोपित प्रशांत कुमार, परफॉर्मा डिजाइन, पेज डिजान, डॉक्यूमेंट बनाने का काम करता है तथा को शैलेंद्र उर्फ लल्लू फर्जी अकाउंट उपलब्ध कराने का तथा खातो से पैसे निकालने का काम करता है। आरोपित को शैलेंद्र ने मुम्बई, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और उड़ीसा फ्रॉड की वारदातों में अदालत से जमानत पर चल रहा है। मामले में पूछताछ जारी है पूछताछ के पश्चात मामले में शामिल अन्य आरोपित को अरेस्ट किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments