अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, सेक्टर- 56 की टीम ने आज नाइजीरियन नागरिक के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपितों नाइजीरियन नागरिकों को अरेस्ट किया है। बता दें कि ये घटना गत 19 अगस्त 2021 की है सेक्टर- 75 में बॉबी ओनयेका नाइजीरियन नागरिक के भाई को उसके ही हमवतनों ने बंधक बना लिया और दिल्ली जाकर बुरी तरह से पीटा फिर फिरौती मांगी, इस संबंध में मामला थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया था। इस केस की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई जिम्मेदारी पुलिस के आ;आल्हा अधिकारी ने क्राइम ब्रांच , सेक्टर -56 को सौपी थी।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हाल ही में आरोपितों और शिकायतकर्ता के बीच आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने थाना बीपीटीपी में जाकर राजीनामा की दरखास्त देकर राजीनामा कर लिया था। आरोपितों ने आपस में राजीनामा करके फरीदाबाद के सूरजकुंड राजहंस होटल में पहुंच गए, राजीनामा की बात को लेकर दोबारा से झगड़ा हुआ और शिकायत कर्ता के भाई को आरोपितों ने गाड़ी में जबरदस्ती डाल कर दिल्ली ले गए। पीड़ित की पत्नी ने जब घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपित शख्स को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे, का मुकदमा थाना सूरजकुंड में अपहरण, मारपीट, साजिश रचने की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता का कहना हैं कि पुलिस ने आज आरोपित केल्विन और केनेथ निवासी नाइजीरिया को सेक्टर- 82 ,फरीदाबाद से अरेस्ट किया गया है। पुलिस प्रवक्ता की माने तो आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, आरोपितों के पासपोर्ट वीजा और मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों को भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना नाइजीरियन दूतावास, एफआरआरओ एवं विदेश मंत्रालय, भारत सरकार को सूचित किया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments