अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न शैक्षणिक विभागों में दाखिल हुए इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 22 अक्तूबर से 6 नवम्बर, 2024 तक दो सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम आज प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा डीन छात्र कल्याण के कार्यालय के सहयोग से किया गया है, जबकि कार्यक्रम का समन्वयन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इंडक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन आज कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित द्वारा किया। इस अवसर पर डीन (इंस्टीट्यूशन) प्रो. मुनीश वशिष्ठ, डीन (एफईटी) प्रो. राज कुमार, प्रो. संदीप ग्रोवर, और सभी इंजीनियरिंग विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीतू गुप्ता ने विद्यार्थियों को इंडक्शन प्रोग्राम की रूपरेखा से अवगत करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. तोमर ने नये छात्रों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों के कैरियर तथा चरित्र निर्माण में विश्वविद्यालय जीवन को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने से के साथ-साथ वे अच्छे नागरिक बने तथा राष्ट्र-निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और नवाचार का उपयोग समाज की भलाई में निहित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी संवेदनशील बने और अपने आसपास प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए अभिनव उपायों पर काम करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन (इंस्टीट्यूशन) प्रो. मुनीश वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के माहौल के साथ खुद को सहज बनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की सुविधाओं तथा अवसरों का लाभ उठाये और नया सीखने का प्रयास करते रहे। प्रो. संदीप ग्रोवर ने विश्वविद्यालय का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की पृष्ठभूमि तथा उपलब्धियों से परिचित करवाया। अंत में डॉ. ओपी मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।दो सप्ताह तक चलने वाले इस इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय और विभिन्न शैक्षणिक विभागों द्वारा आकर्षक सत्रों की श्रृंखला आयोजित की जायेगी। इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय के जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर उपलब्ध प्रचुर संसाधनों और अवसरों की व्यापक समझ प्रदान करना है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments