अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट के सामने से एक नई अल्टो के -10 कार चोरी करके ले गए,वहीँ एक और फ्लैट के सामने से एक कार चोरी करने की नाकाम कोशिश की गई। ग्रीन फील्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी की माने तो एक आल्टो कार जो चोरी हुई हैं जिसका मुकदमा सूरजकुंड थाने में दर्ज कर लिया गया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।
शिकायतकर्ता सुषमा का कहना हैं कि वह फ्लैट नंबर -1791 ,ब्लॉक ए ,ग्रीन फील्ड कालोनी में अपने परिवार के साथ रहती हूँ,वह लोग मध्यवर्गीय परिवार से तलूक रखते हैं, उन्होनें बहुत ही मुश्किल से थोड़ा -थोड़ा पैसा इक्ठा करके तकरीबन एक -सवा साल पहले ही एक अल्टो -के -10 कार खरीदी थी, उस कार किश्त अभी भी चल रहा हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें वहां पर सांय करीब 7 बजे अपने फ्लैट के सामने अपनी अल्टो कार को खड़ी की थी।
उनकी पड़ोसन सुबह के 4 बजे जब घूमने के लिए अपने घर से बाहर निकली तो उन्होनें देखा कि उनकी गाडी खड़ी थी। उनका कहना हैं कि उनकी गाडी तक़रीबन सुबह के 6 बजे चोरी की गई। इसके बाद वह अपने पति के साथ ग्रीन फील्ड कालोनी पुलिस चौकी में कार चोरी की शिकायत करने पहुंची। चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी का कहना हैं कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया हैं और इसके आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा ग्रीन फील्ड कालोनी के ए ब्लॉक के फ्लैट नंबर -1832 के सामने खड़ी एक कार के लॉक को अज्ञात चोर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उस वक़्त ऊपर से एक बुजुर्ग ने लॉक तोड़ते हुए देख लिया और उन्होनें शोर मचा दिया,के बाद अज्ञात चोर वहां से भाग गए। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू दर दी पर किसी चोर को पकड़ा नहीं गया।घटना क़रीब रात 9 से 10 बजे के बीच की हैं