Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :लक्कड़पुर ,शिव दुर्गा बिहार में मोबाइल टावर लगाने के विरोध करने पर जमकर लात घुसे,लाठी -डंडे,सरिया चले,चोटें लगी।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :मोबाइल टावर लगाने के विरोध में आज शिव दुर्गा विहार ,लक्कड़पुर के आई ब्लॉक में दो गुटों के बीच हुए झगड़े में जमकर लात -ग़ुस्से,लाठी डंडे व लोहे के रोड चले, जिसमें कई लोगों को चोटें लगी हैं जिसमें बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अपने साथ दयालबाद पुलिस चौकी ले गई। चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह का कहना हैं कि दोनों पक्ष के लोग अभी उनके सामने पुलिस चौकी में बैठे हैं और दोनों पक्षों की बातें सुनी जा रहीं हैं और जिन्हें चोटें लगी हैं उनका मेडिकल कराया जा रहा हैं। वहीँ,इस मामले में नगर निगम के एसडीओ पदम् भूषण का कहना हैं कि मोबाइल टावर लगाने को लेकर अगर कोई झगड़ा हुआ हैं, तो पुलिस उसकी परमिशन की कॉपी जरूर देखेगी, न होने पर पुलिस नगर निगम को रिपोर्ट बना कर निगम को भेज देगी तो वह अपनी कार्रवाई अवश्य कर देंगें। उनका कहना हैं कि ताजा हालात में उनके पास अभी तक तो कोई शिकायतें नहीं आई हैं,अगर उनसे पहले कोई शिकायत आई होगी तो उन्हें बिल्कुल नहीं मालूम। अब अगर कोई शिकायत उनके पास आएगी तो अवश्य कार्रवाई करेंगें।

संजय दीक्षित, कमल सिंह , सुभाष चंद्र ,शिव राज यादव व राजेश का कहना हैं कि आई ब्लॉक के मकान नंबर -171 ,शिव दुर्गा बिहार ,लक्कड़पुर ,सूरजकुंड में सबसे से ऊपरी मंजिल पर अवैध रूप से एक निजी कंपनी की मोबाइल टावर को लगाया जा रहा था जिसका वह लोग लम्बें समय से विरोध कर रहे हैं। इस मोबाइल टावर की शिकायत उन्होनें नगर निगम में 11 मई 2018 को की थी, पर नगर निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद वह लोग इस मसले को अदालत में मुकदमा दायर की हुई हैं जो कि अभी अदालत में विचाराधीन हैं। लोगों का कहना हैं कि इस इलाके में मोबाइल टावर लगने से रेडिसन बुरी तरह से फैलेगी जिससे आस -पास के रहने वाले लोग बिमारी के शिकार होंगें। आज भी वह लोग जैसे ही विरोध करने गए तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनका कहना हैं कि वह लोग जब अपने दूकान पर मौजूद थे तो वहां पर जग्रनाथ के दो लड़के अपने -अपने हाथों में सरिया लेकर के आए और उनके ऊपर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। इसके पहले एक होटल के सीढ़ियों पर जमकर मारपीट की गई जिसमें लात -घुसे दवा कर चले। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस चौकी ले गई जहां पर पुलिस दोनों पक्षों की बातें सुन रहीं हैं के बाद ही इसके आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहीं हैं।

Related posts

लखन कुमार सिंगला के समर्थन से अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी,ओल्ड फरीदाबाद के नए प्रधान बने संत गोपाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सीएमओ को निर्देश दिए की पत्रकार बिजेंद्र शर्मा का किसी अच्छे निजी अस्पताल में ईलाज कराए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त यशपाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x