अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बीती रात गांव नवादा के एक मकान में अज्ञात चोरों ने करीब 35 तौले सोना व नगद 7 लाख रूपए चोरी करके चलते बने हैं। सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं,के अलावा क्राइम ब्रांच की कई टीमें मौके पर पहुंचने वाली हैं, डॉग स्कवायर की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। फरीदाबाद में अपराध घटने के बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जबकि पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लों से लोगों को काफी उम्मीदे थी और अब उन उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा हैं।
खबर हैं कि गांव नवादा में सतीश नंबरदार का मकान हैं, देर रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान के पिछले हिस्से का जंगला तोड़ कर घर के अंदर से एक छोटी अलमारी को उठा कर बाहर ले गए और अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब 35 तौले सोना व 7 लाख रूपए नगद लेकर रफू चक्कर हो गए। मालूम हुआ हैं कि सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं पर चोरों ने उसका डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। घर वालों को इस वारदात का पता आज तड़के 5 बजे लगी। इसके पहले परिवार के लोग सो रहे थे, इस कारण से हो रहीं चोरी की भनक उन्हें नहीं लगी।