अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी की सूझबूझ के कारण एक पति -पत्नीं की जिंदगी आज बच गई। घटना हैं रेलवे अंडर पास की हैं जिसमें तक़रीबन 7 फुट बारिश का पानी भरा हुआ था और उसमें एक आई टेन कार बीच मझधार में फंस गई और जिस शख्स ने इस दृश्य को देखा उसने जोर से शोर मचा दिया कि मर मर गई और यह शोर ग्रीन फील्ड कालोनी के पुलिस चौकी में पहुंच गई और पुलिस ने दोनों पति -पत्नी को भारी मशक्क्त के बाद बचा लिया।
चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी का कहना हैं कि आज दिन में तेज बारिश हुई थी, इस कारण से रेलवे अंडर पास में तक़रीबन 7 फुट पानी भरा हुआ था। तक़रीबन 7 बजे के सांय को एक आई 10 कार पानी के रास्ते नेशनल हाइवे 2 की ओर निकले की कोशिश की पर वह कार बीच मझधार में ही फंस गई और कार पानी में डूब गई। इस दृश्य को जिस शख्स ने देखा , उसने शोर मचा दिया की कार में जो लोग हैं वह पानी में मर मर गए और यह सूचना पुलिस चौकी में पहुंच गई। इंचार्ज राजेश का कहना हैं कि पानी काफी ज्यादा था, इस कारण से पानी में घुसना बहुत मुश्किल था। वावजूद उन्होनें तुरंत एक ट्रैक्टर की ब्यवस्था की और उस पर सवार होकर तैरती हुई आई टेन कार के पास पहुंच गए और देखा की कार का शीशा बिल्कुल बंद था।
उसमें एक महिला सहित दो लोग मौजूद थे। उनका कहना हैं कि किसी तरह दोनों को कार के अंदर से बाहर निकाल कर और ट्रैक्टर के ऊपर बिठा कर पुलिस चौकी में ले आए इसके आधा घंटे के बाद उन्होनें कार को भी पानी से बाहर निकाल लिया गया। उनका कहना हैं कि पूछताछ में कार सवार शख्स ने अपना नाम अंकित शर्मा व पत्नी अन्नू शर्मा बताया और वह लोग मोडल टाउन ,रेवाड़ी के रहने वाले हैं। यह लोग गुरुग्राम से ग्रीन फील्ड कालोनी के रास्ते सेक्टर -15 में अपने दोस्त के घर जा रहे थे पर रास्ते में यह हादसा हो गया। उनका कहना हैं कि इन लोगों को जहां जाना था वहां के लिए गाडी की ब्यवस्था कर दी गई हैं और घबराएं हुए अंकित व अन्नू शर्मा को चाय -पानी पीला कर भेज दिया हैं।