अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी की लक्ष्मी नारायण मंदिर में वीरवार को बाबा मोहन राम की मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उपस्थित थे जबकि विशेष अतिथि के रूप बड़खल विधान सभा क्षेत्र की विधायका श्रीमती सीमा त्रिखा मौजूद थी। वीरवार की शाम को गायकों द्वारा प्रस्तुत किए भजनों ने एक यादगार शाम बना दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित हजारों बाबा मोहन राम के भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके माता -पिता और वह स्वंय भी बाबा मोहन राम के भक्त हैं। इस वजह से उन्हें इस आयोजित कार्यक्रम में पहुंचना निश्चित था पर उन्हें पलवल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोड शो होने की वजह से थोड़ी सी देर हो गई हैं । इसके लिए उन्होनें बाबा मोहन राम के भक्तों से माफ़ी मांगी। उनका कहना हैं कि जिस लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा मोहन राम की मूर्ति स्थापित हैं, वहां की सड़कें काफी समय से टूटी -फूटी हैं जिस पर उनके भक्तो को गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं, उन्होनें उन्हीं के भक्तों के बीच घोषणा की कि इस सड़कों को जल्द ही सांसद निधि कोष से बना दी जाएगी। उनका कहना हैं कि खबर मिली हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी में तेजी के साथ अपराध बढे हैं उसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों से बातचीत करेंगें और पुलिस की गश्त जल्द ही बढ़ा दी जाएगी।
उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी के 6000 परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी हैं और आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना बहुत बारीकी से देखरेख कर रहे हैं और वह मेरे संपर्क में रहते हैं। जब भी जरुरत पड़े तो वह संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद के महशूर और एक मात्र मामा चौधरी राजपाल नागर,चौधरी दयाराम प्रधान, रवि दत्त भड़ाना, रघबर ,लक्कड़पुर, जय हिन्द नंबरदार, वाली कुलिम नागर सरपंच , हेमराज, परमा, ॐ प्रकाश, भरत सिंह, वी. के.टंडन, जगन्नाथ खेड़ा,योगेंद्र तंवर, बी. एल. शर्मा , संजय राणा ,अतुल सरीन ,भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे। आयोजक वीरेंद्र भड़ाना ने कार्यक्रम के अंत आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments