अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डिप्टी मेयर मन मोहन गर्ग की शिकायत पर नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद साइन ने हार्ड वेयर चौक पर अवैध रूप से बने दो दुकानों को सील दिया। यह कार्रवाई आज सुबह करीब नौ बजे की गई हैं। इस खबर को अथर्व न्यूज़ ने परसों ही प्रकाशित की थी जिसका असर आज देखने को मिला। नगर निगम की इस कार्रवाई की नगर निगम के डिप्टी मेयर मन मोहन गर्ग ने प्रशंसा की हैं और इससे से भी ज्यादा ठोस कार्रवाई की मांग की हैं।
डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने निगमायुक्त मोहम्मद साइन को पिछले दिनों एक पत्र लिख कर हार्डवेयर चौक पर तीन -चार महीने पहले अवैध रूप से बने दुकानों को नगर निगम ने तोड़ दी थी, उनमें से दो दुकानों को फिर से अवैध रूप से बना लिया था। इसके बाद से नगर निगम की काफी बदनामी हो रही थी, उनका कहना हैं कि इसके बाद उन्होनें ने तुरंत तोड़फोड़ विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर से जानकारी मांगी तो उन्हें उनकी तरफ से कोई ठोस जवाव नहीं मिला। इसके बाद अर्थव न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की जिस पर आज नगर निगम ने उन दिनों दुकानों को सील कर दिया। उनका कहना हैं कि सीलिंग की कार्रवाई से वह बिल्कुल खुश नहीं हैं, बल्कि इससे भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए थी,जो नहीं हुआ ।