
फरीदाबाद :जे सी बॉस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की तस्बीर गलत नियत से वायरल करने के जुर्म में इंजिनियर छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला बल्ल्भगढ़ महिला थाने में पुलिस ने दर्ज किया हैं। पुलिस की माने तो अभी इस केस की जांच की जा रही हैं। वैसे तो यह मामला 17 दिसंबर 2018 की हैं।
पीड़ित छात्रा ने बल्लभगढ़ महिला थाने में दर्ज मुकदमे में कहा हैं कि जे सी बॉस यूनिवर्सिटी में पढाई करती हूँ और उसी यूनिवर्सिटी का एक लड़का जिसका नाम सचिन हैं और उसकी उम्र करीब 23 साल हैं. उसने अपने मोबाइल फोन में उसकी तस्बीर खींच ली और गलत नियत से उसकी तस्बीर को वयारल कर दिया जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में शनिवार को बल्लभगढ़ महिला थाना पुलिस ने आरोपी छात्र सचिन के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 66 इ ,67 ए एक्ट व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर ,इसके आगे की जांच शुरू कर दी हैं।