
फरीदाबाद : खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में देर स्विफ्ट कार में सवार तीन लड़कों ने एक दुकानदार को लूटने के बाद उसके पैर तोड़ कर फरार हो गए। घायल दुकानदार को सेक्टर -16 के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं जहां पर घायल दुकानदार का इलाज चल रहा हैं। इस मामले में एसएचओ संदीप मोर की माने तो पीड़ित के ब्यान लेने के बाद आइओ ने तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं,पर उनकी टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापा मारी शुरू कर दी,पर वह लोग फरार हैं।
यश का कहना हैं कि उसके चाचा नरेश की नहरपार के चांदीवाली चौक के समीप एक खोखे में कोल्ड ड्रिंक के साथ आदि सामानों की दुकान हैं, रात के करीब साढ़े 10 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन लड़कें उसके चाचा नरेश के दुकान पर आए और दुकान से कुछ सामान ले लिया और सामान का पैसा जब चाचा नरेश ने उनसे मांगा तो तीनों लड़कों ने उन्हें गंदी -गंदी गालियां देने शुरू कर दिए, के बाद चाचा नरेश ने उन लड़कों को बोला कि सामान ले जाओ पर गंदी -गंदी गालियां मत दो , के बाद तीनों लड़कों ने उन्हें दुकान अंदर जमकर पिटाई कर दी ,वह लोग उस वक़्त तक उन्हें डंडो से मारते रहे हैं ,जब तक उसका पैर नहीं टूट गया। उनका कहना हैं कि इसके बाद वह लोग उनकी दुकान में तोड़फोड़ कर दिया और दुकान से केश लूट कर चलते बने,इस दौरान बदमाशों के स्विफ्ट कार का नंबर नोट कर लिया, उस नंबर को पुलिस को दे दिया गया हैं। इस मामले में खेड़ीपुल थाने के एसएचओ संदीप मोर का कहना हैं कि आरोपियों की पहचान हो गई हैं, को पकड़ने के लिए उनकी टीम उसके घर पर कई बार छापा मारी कर चुकी हैं ,पर वह लोग अभी अपने घर से फरार हैं। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं, जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।