अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -3 के रॉयल फार्म हॉउस में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक शख्स को तीन लूटेरों ने गाडी में ही बंधक बना कर ले गए और उसे बादली, झज्जर के पास फेंक दिया और उसकी मर्सिडीज कार , एक मोबाइल फोन व 4800 रुपए नगद लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में सेक्टर -7 थाना पुलिस ने तीन अज्ञात लूटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। ये घटना बीते वीरवार रात की हैं।
चौकी इंचार्ज सुरेंद्र की माने तो कल्याण सिंह निवासी गांव नीमका ,बल्ल्भगढ़ ,फरीदाबाद बीते वीरवार की रात को सेक्टर -3 स्थित रॉयल फार्म हाउस में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था और उसने अपनी मर्सिडीज कार को सड़क किनारे खड़ी कर दी, जब वह अपने घर वापिस जाने के लिए अपने कार के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से तीन लड़के मौजूद थे। उनका कहना हैं कि तीन में से एक लड़का उनके कार में ड्राईवर वाले सीट पर बैठ गया और दो लड़कों ने कार मालिक को पिछले सीट पर अपने बीच में बिठा लिया और उसके मुहं को कपडे से बांध दिया।
इसके बाद उसे बंधक बना कर बादली ,झज्जर के पास ले गए और रास्ते में उसके जेब से तीनों लूटेरों ने मोबाइल फोन व नगद 4800 रुपए लूट लिए और उसे सड़क किनारे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसकी मर्सिडीज़ कार को लूट कर लूटेरे फरार हो गए। उनका कहना हैं कि पीड़ित कल्याण सिंह ने बीते शुक्रवार को पुलिस को एक शिकायत दी हैं जिसपर पुलिस ने सेक्टर -7 थाना में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 392 व 25 -54 -59 के तहत केस दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।