अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात थाना मुजेसर इलाकें की मच्छी मार्किट में 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने सरेआम एक शख्स को गोली मार कर फरार हो गए। घायल अवस्था में उस शख्स को बी.के.अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से उसे डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रैफर कर दिया पर परिजन ने यहीं के एक निजी अस्पताल में उसे दाखिल करा दिया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई गईं हैं, लोगों ने इस घटना में पुलिस की मिलीभगत होने की आशंका जाहिर की हैं, तभी पुलिस को सही जानकारी देने से बच रहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुजेसर इलाकें की मच्छी मार्किट में जायदात्तर लोग गांजा के कारोबारी रहतें हैं और यह सब पुलिस की जानकारी में भली भातिं हैं वावजूद इसके गांजा कारोबारियों पर पुलिस शिकंजा नहीं कस्ती जिसके कारण इन गांजा ब्यापारियों के होसलें बुलंद हैं। लोगों का कहना हैं कि यहां के गांजा व्यापारी पुलिस की मंथली फिक्स किए हुए हैं इस वजह से उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई पुलिस नहीं करती । इसी वजह से संभवता हैं कि रात करीब दो बजे 3 से 4 बदमाश वहीँ के निवासी डेविड को गोली मार कर फरार हो गए और डेविड गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में परिजन बी.के.अस्पताल में ले आए जहां से डॉक्टरों ने दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में उसे रैफर कर दिया पर सूत्र बतातें हैं कि उसके परिजन यहीं के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां पर उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई हैं। इस संबंध में मुजेसर थाने के एसएचओ से दो बार फोन करके सहीं जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गईं, पर दोनों बार इस केस की जानकारी देने से एसएचओ साहब बचतें हुए नजर आए। इससे साफ़ जाहिर होता है कि इस केस में कोई न कोई गड़बड़ झाला जरूर हैं। इस मामलें में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना हैं कि इस केस में तीन टीमें बनाई गई हैं जिसमें दो टीमें क्राइम ब्रांच की हैं और एक टीम थाना पुलिस की हैं और पुलिस अभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहीं हैं। उनका कहना हैं कि जल्द ही डेविड को गोली मारने वाले के आरोपी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।