अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृषणपाल गुर्जर के द्वारा ग्रीन फील्ड कालोनी में इस हफ्ते के अंत में या अगले हफ्ते की शुरूआत में एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगे। यह सड़कें दो फेस में बनाई जाएगी । इन सड़कों को बनने से वहां के निवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात होगी और इसमें वहां के निवासियों को सड़क निर्माण के नाम पर एक भी पैसा किसी को भी नहीं देना होगा । पिछले चालीस सालों में पहला ऐसा सांसद हैं जिसने अपने सांसद कोटे से ग्रीन फील्ड कालोनी के सड़कों बनाने का कार्य शुरू करेंगें।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बातचीत के दौरान बताया कि ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास वह इस हफ्ते के अंत में या अगले हफ्ते की शुरुआत में कर देंगें। सांसद कोटे से पहले फेस का 50 लाख रूपए एडीसी ऑफिस में पहुंच गई हैं जल्द ही बाकि के 50 लाख रूपए पहुंच जाएगी, वह पैसा अभी प्रोसेस में हैं। उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी में जिन -जिन सड़कों को निर्माण होना, उसका सर्वे करा दिया गया हैं और अब यह कार्य अब ठेकेदार के पास पहुंच गया हैं।
इंटर लॉकिंग टायल्स सिमेंटेट सड़कें बनाई जाएगी इससे वहां के लोगों को जब भी सड़क के बीच में पाइप लाइन डालना हो तो तायल को उखाड़ कर,लोग पाइप लाइन डाल सकते हैं फिर से टायल को उस जगह को ढक सकते हैं, इससे लोगों की पाइप लाइन डालने की मुश्किलें भी खत्म होगी व सड़कें भी सुरक्षित रहेगी। उनका कहना हैं कि पहले फेस में 7 सड़कें बनाई जाएगी जबकि दूसरे फेस में 9 से10 सड़कें बनेंगी। इस तरह से कुल 17 सड़कें बनेंगी। उनका कहना हैं कि पहले फेस में ए ब्लॉक में 3 सड़कें , ब्लॉक बी में 3 सड़कें व सी ब्लॉक में 1 सड़क हैं तथा दूसरे फेस में ब्लॉक में 5 सड़कें, ए ब्लॉक में 3 सड़कें व सी ब्लॉक में 1 सड़क हैं।