अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बिजनेसमेन बलविंदर सिंह के द्वारा ग्रीन फ़ील्ड कॉलोनी में बनाए गए बहुत ही सुंदर और शानदार मकान के शानदार गृह प्रवेश पर आज केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मामा राजपाल नागर ,ग्रीन फील्ड रेजिंडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना बलबिंद्र सिंह,उनकी धर्मपत्नी दलजीत कौर,उनके बेटे हर्षदीप को नए घर की बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे जहां पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, मामा राजपाल नागर,ग्रीन फील्ड रेजिडेंट सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के सबसे पहले बुके भैंट कर स्वागत किया,और सरोपा पहना कर सभी को सम्मानित किया। इनके अतिरिक्त समाजसेवी सूंदर भड़ाना, ग्रीन फील्ड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान जसबिंदर सिंह, छठ पूजा समिति के सदस्य अलोक सिंह,पंजाबी समाज की चेयरपर्सन डिम्पी, वाईस प्रसिडेंट गुड्डी तनेजा,ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के महासचिव बी.के. टंडन,विवेक भड़ाना,सरदार कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बलबिंदर सिंह को बधाई दी। बिजनेसमेन बलविंदर सिंह का कहना है कि प्लॉट नंबर-2581, ग्रीन फील्ड कॉलोनी , फरीदाबाद है जो लगभग 450 गज जमीन है। और ये आलीशान शानदार मकान लगभग दो सालों में बनकर तैयार हुआ है,और आज इस नए मकान का गृह प्रवेश है। आज इस नए मकान कहे या घर, में प्रवेश करने के बाद उनकी,और उनकी धर्मपत्नी दलजीत कौर, बेटा हर्षदीप बहुत खुश है,उनके ख़ुशी का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता,इतने ज्यादा खुश है, उनकी ख़ुशी उस समय और बढ़ गई, जब केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उनके परिवार को बधाई देने के लिए खुद एकदम से पहुंच गए। उनके लिए ये ख़ुशी का पल कभी नहीं भुला देने वाला पल बन गया है। आज वह शब्द याद आ गया जो लोग कहते है एक घर हो सपनों का। आज अपने नए घर में प्रवेश करके मुझे इतनी ज्यादा ख़ुशी हो रही है,जो शब्दों में कभी बया नहीं कर सकतें है। इस ख़ुशी के पल में यही कह सकते है कि ईश्वर उन सभी जरूरतमंद लोगों को अपना घर जरूर दें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments