अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सी ब्लॉक की मार्किट में बहुत ही सुंदर लेकेशन पर “SALT & CHILLI” RESTAURANT & BAR खोला गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा व वार्ड न. 21 के पार्षद वीरेंद्र भड़ाना ने विधिवत रूप से रिवन काट कर उद्घाटन किया। और पूरे RESTAURANT & BAR का अवलोकन किया। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दो दोस्त सुरेंद्र और रवि जोकि SALT & CHILLI RESTAURANT & BAR के मालिक है, मै उन्हें बहुत- बहुत बधाई देता हूँ, जिन्होंने ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बहुत ही सुंदर लोकेशन पर यह RESTAURANT & BAR को खोला है। इसकी बहुत जरूरत थी।
क्यूंकि इस कॉलोनी का दायरा काफी बड़ा है, यहां लाखों लोग रहते है। इन सभी को यहां अच्छे रेस्टॉरेंट एवं बार के नहीं होने की वजह दिल्ली जाना पड़ता था। अब SALT & CHILLI RESTAURANT & BAR को खुल जाने से यहां के निवासियों को दिल्ली जाना नहीं पड़ेगा। वही, विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि यहां के निवासियों को एक बार जरूर SALT & CHILLI RESTAURANT & BAR, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आना चाहिए, और यहां के खाने का आनंद अवश्य लेना चाहिए, मैंने भी खाने को टेस्ट किया हूँ, बहुत बढ़िया है खाने का टेस्ट, और मैं इसके लिए SALT & CHILLI RESTAURANT & BAR के मालिक सुरेंद्र व रवि को बधाई देता हूँ। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में, केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलखा,SALT & CHILLI RESTAURANT & BAR के मालिक सुरेंद्र व ट्विंकल सहित होटल मैंने व ग्राहक को सुन सकते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments