अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर भाजपा सरकार में इस मामा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर इन मामाओं के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाएंगे। श्री नागर आज ‘चलो गांव की चौपाल’ कार्यक्रम के तहत गांव भूपानी में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की युवा बिग्रेड द्वारा विधायक ललित नागर को गांव की सीमा से सैकड़ों मोटर साइकिलों के विशाल काफिले के साथ एक जुलूस की शक्ल में सभा स्थल तक लाया गया, जहां गांव भूपानी की मौजिज सरदारी ने पूरे जोश-खरोश के साथ उनको सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर गांव की ओर से उनका आदर-सत्कार किया। वहीं ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव भूपानी सहित साथ लगती कालोनियों में इन दिनों बिजली की भारी किल्लत है, लोगों को मुश्किल से दिन में चौबीस घण्टे में से मात्र आठ घण्टे ही बिजली मिल रही है।
वहीं गांव में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डाली गई वाटर सप्लाई की पाईप लाईन काफी पुरानी हो गई है, उनको बदलवाया जाए। इसके अलावा गांव में सिख समाज के लिए गुरुद्वारा, जोगी समाज के लिए चौपाल, सपेरे समाज के लिए खडंजा एवं गांव के बाहर की फिरनी को पक्का बनवाया जाए, जिस पर विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र हित को सर्वोपरि रखा है और वह इन सभी मांगों को संबंधित अधिकारियों को पूरा करने के निर्देश देंगे और अगर फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह उनकी समस्याओं को विधानसभा तक उठाने का काम करेंगे। सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि सरकार व जिला प्रशासन एक मामा नाम के व्यक्ति के आगे पंगु बनकर रह गया है और इससे बड़ी हैरानी क्या होगी कि पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता को खुलकर यह कहना पड़ रहा है कि मामा नाम का अपराधी फरीदाबाद को अपराधों की नगरी बनाने में तुला है। उक्त पूर्व सांसद ऐसे मामा के खुलासे की मांग कर रहे हैं परंतु जिला प्रशासन व सरकार में बैठे मंत्री मुख्यमंत्री को यह बताने में बेबस है कि यह मामा और कोई नहीं बल्कि कृष्णपाल गुर्जर के राजपाल मामा है, जिनका नाम फरीदाबाद में हो रहे हर अपराध में लोगों द्वारा लिया जाता है।
यही कारण है कि आज भाजपाईयों द्वारा कही जाने वाली स्मार्ट सिटी में क्राईम सिटी बनकर रह गई है क्योंकि सभी अपराधियों पर मामा का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फरीदाबाद को बसाने का काम किया और एक समय ऐसा था, जब देश ही नहीं एशिया में भी फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रुप में जाना जाता था इसलिए वह अब फरीदाबाद के इस उजड़ते हुए रुप को नहीं देख सकते और फरीदाबाद में मामा के इस तांडव को वह विधानसभा में तार-तार करके रख देंगे वहीं सरकार द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र से बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये के साथ-साथ हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार द्वारा किसानों को अधिग्रहित जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा दिए जाने के मुद्दे पर वह सरकार को घेरने का काम करेंगे। उन्होंनें लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी से घबराने की जरुरत नहीं भाजपा के अच्छे दिन अब लद चुके है और प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लें, जिससे कि प्रदेश के साथ -साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान भाजपा नेता यशपाल भाटी ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जिस पर विधायक ने उन्हें कांग्रेस पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
