अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज केंद्रीय भारी उद्योग एंव ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिन कभी राममय ,कभी श्री कृष्णमय, कभी बारिश, कभी धूप, कभी छांव में एक उत्सव जैसे, खुशनुमा माहौल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। केंद्रीय भारी उद्घोग एंव ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज ग्रीन फील्ड डीलर्स एंव बिल्डर एसोसिएशन के द्वारा सिनेमा साइट, मेन रोड, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आयोजित उत्सव के पंडाल में जैसे ही घुसे तो उनके ऊपर फूलों की बरसात की गई, और मंच पर पहुंचते ही उन्हें बुके भेट कर जन्म दिन की तहे दिल से बधाई देने वालों की तो लंबी लाइन लग गई।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से ग्रीन फील्ड डीलर्स एंव बिल्डर एसोसिएशन के प्रधान व इस जन्म उत्सव के आयोजक आकाश गुप्ता,उमा शंकर गर्ग,हंस आहूजा , राजवीर नेता जी, विजय बैसला, श्वेता शर्मा , अनीता शर्मा, केशव अग्रवाल, राजपाल चौहान , योगेश अग्रवाल, टोनी जिंदल , पंकज गर्ग , अनिल चौहान , सुनील गोयल ,अंजनी सिंह , नीरज भाटी , रजत गुप्ता , अजय गोयल , राहुल यादव , सन्नी खंडेलवाल, बिट्टू सिंगला , संजय बंसल , विनोद गर्ग , वीरेंद्र भड़ाना , अजय गुप्ता , योगेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, पंकज अग्रवाल , ललित भड़ाना , ललित भड़ाना के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे। इस जन्म दिन उत्सव में विशेष रूप से बड़खल क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनितिक सचिव अजय गौड़, दिनेश अदलखा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी, यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण , पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना व राजपाल नागर मौजूद थे। स्टेज पर जब सिंगर रोहित और श्वेता सिंह ने एक- एक करके अपने मधुर आवाजों से “राम सिया राम ,जय राम सीता राम, ‘मेरी झौपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, जब राम आएगें”, की भक्ति गीत गाए तो पूरा का पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा, भगवान राम की भक्ति में हजारों लोगों को घंटों तक जोड़े रखा, इसके बाद श्री कृष्ण लीला ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। लोग घंटों तक भक्ति के रस डूबे रहे , इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग एंव ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पंडाल प्रवेश कर गए और गेट से लेकर मंच तक पहुंचने तक उनके ऊपर फूलों की बरसात की गई,
केंद्रीय भारी उद्घोग एंव ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर इतने ज्यादा प्रसन्न हुए की, उनके चाहने वालों ने उन्हें नाचने पर मजबूर कर दिया, फिर क्या था जमके और उछल कर खूब नाचे कृष्ण पाल गुर्जर ने। आप इस खबर में प्रकाशित लाइव वीडियो में देख सकते हैं। केंद्रीय भारी उद्योग एंव ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए क्या कहा, उन्हें सुने इस खबर में प्रकाशित लाइव वीडियो में। इनके संबोधन के बाद हजारों जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए और भंडारे के प्रसाद वितरित की गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments