उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल ,बिजली सप्लाई ,सड़कों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली के बिलों में भारी कटौती की है ।उन्होंने बताया कि जो किसान 31 दिसंबर तक अपने ट्यूबवेल के लिए अप्लाई कर देगा उन्हें बगैर पैसे के 3 महीनों के अंदर कनेक्शन दे दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक फैसला लिया है कि किसी के घर पर बिजली की लाइन जा रही है तो सरकार उसे अपने खर्चे पर हटवायेगी। इस अवसर पर बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे इलाके में इस प्रोजेक्ट की स्थापना की गई है यह प्रोजेक्ट अब तक कानपुर में स्थित था जो कि कानपुर वाले प्रोजेक्ट फरीदाबाद जिले में बनेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में जितने विकास कार्य हुए हैं वह पिछले 40 सालों में भी नहीं हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जो कहते हैं वह करते है। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा लेवल फेडरेशन बोर्ड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,एलिम्को के सीएमडी डीआर सरीन, एलिम्को के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार बल्लबगढ़ के एस डी एम राजेश कुमार के अलावा पार्षद गण व कई गांव के सरपंच व अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।