अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पूरे फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र सहित तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी तीव्र गति से करवाए जा रहे चहुंमुखी एवं सर्वागीण विकासों कार्यों की कड़ी में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपल गुर्जर ने ग्राम-तिगांव में लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचपी) भवन के निर्माण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शिलान्यास किया। दो मंजिले व 30 बेडिड इस सीएचसी भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें)द्वारा 20 अक्टूबर 2018 तक पूरा किया जाएगा। यह भवन पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ही बनाया जाएगा। इस सीएचसी से तिगांव क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद अजय बैंसला, भाजपा नेता संदीप चपराना व मुकेश तंवर उक्त विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल सिंह तथा उपसिविल सर्जन डा. रमेश चंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के भाव की बदौलत तिगांव क्षेत्र में भी सरकार द्वारा विकास कार्यों को बुलंदियों तक पहुंचाने का सपना साकार किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की हरियाणा एक-हरियाणवीं एक ही सोच के फलस्वरूप भी अनेक प्रकार के विकास कार्यों को पूरा किया गया है। इनमें इसी महीने शुरू होने वाला मंझावली यमुना पुल निर्माण, सराय ख्वाजा से बल्लभगढ़ तक बनाए गए चार लेन वाले दर्जन भर पुल, लॉ कालेज सहित अन्य कालेजों की मंजूरी, ईस्टर्न पैरीफेरल व अन्य बड़ी सडक़ परियोजनाएं, तिगांव को अलग से ब्लॉक, उपतहसील, दो पंचायतें व मार्किट कमेटी देने जैसे प्रमुख निर्णय शामिल हैं।
श्री गुर्जर ने ग्राम वासियों की ओर से रखी गई कई प्रकार की अन्य विकास व सौन्दर्यीकरण की मांगों को मंजूर करते हुए शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों पंचायतों को विकास के लिए 60-60 लाख रूपए देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र में लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत राशि के विकास कार्य निर्माणाधीन है। सरकारी परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन के लिए किसानों को बढ़वाकर दिलवाई गई मुआवजा राशि के फलस्वरूप कुल लगभग ढाई करोड़ रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दिलवाई गई है। श्री गुर्जर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।तिगांव की ओर से मास्टर सतवीर नागर ने मंत्री श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए मांग पत्र रखा। दहेज निषेध मिशन के संयोजक एवं समाजसेवी वी.पी. नागर तथा तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच रिन्कू जोड़ला ने भी मंत्री का स्वागत व्यक्त करते हुए विचार रखें। मास्टर सत्यदेव नागर ने मंत्री श्री गुर्जर का आभार प्रकट किया।