Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:यूनिट लेवल किसान पशु मेले का किया आयोजन अरुआ में: डीसी विक्रम सिंह


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के पशु विज्ञान केन्द्र , पलवल  द्वारा विस्तार शिक्षा निदेशक, लुवास, हिसार के मार्गदर्शन में गांव अरुआ के राजकीय पशु औषधालय, अरुआ, फरीदाबाद  मे यूनिट लेवल किसान मेला एक दिवसीय निःशुल्क पशु  चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन  किया गया।जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ विरेन्द्र सहरावत ने बताया कि मेले में लगभग  200 विभिन्न पशुओ जैसे गाय, भैंस, कुत्ता, भेड़,बकरी, सूकर तथा घोड़ों  का अलग-अलग बीमारियो के लिए शल्य चिकित्सा एवं इलाज लुवास हिसार के विशेषज्ञों द्वारा किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मेले में आई मुख्यतः पशुओं की विभिन्न समस्याएं बांझपन, परजीवियों की समस्या, गर्भाधान की जांच, फूल दिखाने की समस्या, थनैला, सरन आदि का मौके पर ही निदान किया गया। जागरूकता अभियान के तहत  पशुपालकों को खनिज मिश्रण के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां  व खनिज मिश्रण उपलब्ध कराया गया। पशु मेले में जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ विरेन्द्र सहरावत एवं उपविभागीय अधिकारी डॉ विनोद दहिया, लुवास के वैज्ञानिकों की टीम में डॉ. रेखा दहिया, प्रभारी, पशु विज्ञान केंद्र, पलवल, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. प्रवीण सांगवान, डॉ. जसमेर आदि के साथ-साथ टीम के अन्य सदस्य भी इस मेले में उपस्थित रहें। वहीं पशुपालन एवं डेयरी विभाग, फरीदाबाद की तरफ से डॉ रघुराज डागर, डॉ पवन शर्मा, डॉ सतीश अहलावत व अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।मेले की संयोजिका डॉ. रेखा दहिया, पशु विज्ञान केंद्र, पलवल ने पशुपालकों लुवास के वैज्ञानिकों एवं पशुपालन विभाग के अफसरों का आभार प्रकट किया।

Related posts

वाईएमसीए रोड की ग्रीन बेल्ट के रख-रखाव में योगदान देगा- जे.सी. बोस विश्वविद्यालय

Ajit Sinha

फरीदाबाद:परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 14 मिनी बसों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से झंडी दिखाकर रवाना किया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: होली उत्सव में शानदार महफ़िल सजाई किसने, लूट लिया किसी और ने, वीडियो देखते ही झूम उठेंगें आप- अवश्य देखें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x