अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला के 48 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है। यह वैक्सीन पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर लोगों को किए जा रहे हैं।डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि 12 प्लस, 15 प्लस और 18 प्लस की आयु के लोगों को सीओबी ईवैक्स, कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के वैक्सीन डोज वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं।
वैक्शीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डॉ मान सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आदर्श नगर यूपीएचसी , एसी नगर यूपीएचसी, अगंनपुर यूपीएचसी, एत्मादपुर यूपीएचसी, बल्लभगढ़ एसडीएच, भीम बस्ती यूपीएचसी, भारत कॉलोनी यूपीएचसी, नागरिक अस्पताल बीके, डबुआ कॉलोनी यूपीएचसी, धौज पीएचसी, भारत कालोनी यूपीएचसी, ईएसआई एक डिस्प, ईएसआई दो डिस्प, ईएसआई तीन डिस्प, ईएसआई 4 डिस्प, ईएसआई 5 डिस्प, ईएसआई6 डिस्प, ईएसआई 7 डिस्प, ईएसआई सेक्टर 8, ईएसआई सेक्टर 55, पीसीसी एनएच- 3,
फतेहपुर तेगा पीएचसी, एफ आरयू सेक्टर-30, एफआरयू सेक्टर-3, हरी विहार यूपीएचसी, खेड़ी कला सीएचसी, मेवला महाराज यूपीएचसी मुजेसर यूएचसी, नंगला एन्क्लेव यूपीएचसी , पाली पीएचसी, पल्ला पीएचसी, प्रतापगढ़ यूपीएचसी, संजय कॉलोनी यूएचसी, सारण यूपीएचसी, सेहतपुर यूएचसी, एसजीएम नगर यूएचसी, शिव दुर्गा विहार यूपीएचसी, सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी, सूरजकुंड डिस्प, राजीव कॉलोनी यूपीएचसी, पन्हेड़ा पीएचसी, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचसी, तिगांव पीएचसी, छायसा पीएचसी, दयालपुर पीएचसी सीकरी पीएससी, सिविल अस्पताल डिस्प सेक्टर- 7 सहित सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है। एसएमओ डॉ मान सिंह ने आगे बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, एशियन अस्पताल, शंकर अस्पताल, सर्वोदय सेक्टर-8, सर्वोदय सेक्टर-19, संतोष अस्पताल और मेट्रो अस्पताल में भी लोगों को वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments