अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नगर निगम के कमिश्नर मोहम्मद शाइन के सख्ती करने के आह्वान के दौरान ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने तक़रीबन 40 अवैध निर्माण कर्ताओं को अवैध निर्माण किए जाने की नोटिस जारी किए थे उन सभी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई किए जाने के बजाएं,निगम अधिकारीयों ने उल्टा उन सभी निर्माणों को बनवा दिए। खबर हैं कि सख्ती के नाम पर निगम अधिकारीयों ने अवैध निर्माणकर्ताओं से मोटी रकम लिए जाने की खबर इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन से फोन पर संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। इसके बाद निगम के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना हैं कि इन निर्माणों की जानकारी एसडीओ इंफोर्स्मेंट पदम् भूषण के पास हैं जब एसडीओ पदम् भूषण से इस संबंध में बातचीत की गई तो उनका कहना हैं कि उन्हें इन नोटिसों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं इन सभी बातों से साफ़ जाहिर होता हैं, इन अवैध निर्माणों के नाम धन वसूली का धंधा इस वक़्त धड़ल्ले से चल रहा हैं। खबर हैं कि वजीरपुर रोड पर मुकुंद बैंकट हाल के पीछे की तरफ में करीब 16 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से अवैध कालोनी को विकसित किया जा रहा हैं,बल्कि रोड नेटवर्क तक़रीबन बन कर तैयार हैं और इस वक़्त धड़ल्ले से कार्य किए भी जा रहे हैं।
इस बात की सूचना ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर आशुतोष राजन, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह,एसडीओ इन्फ़ोर्मेंट पदम् भूषण को भली भांति मालूम हैं। वावजूद इसके निगम के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैं,जिन जिन निर्माणों को निगम हजारों -लाखों रूपए खर्च करके तोड़ दिए थे वह सभी दुकानें इस वक़्त बन कर तैयार किए जा चुके हैं,पिछले दिनों नगर निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती दिखाई थी, उस दौरान नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने तक़रीबन 40 अवैध निर्माण कर्ताओं को अवैध निर्माण किए के नोटिस दिए थे। यह सभी के सभी नोटिस भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई,
पिछले दिनों ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने अवैध निर्माणकर्ताओं को सिर्फ एक नोटिस नहीं दिए, बल्कि एक -एक निर्माणकर्ताओं को तीन -तीन नोटिस दिए गए थे और आपको यह भी बतादें कि इनमें से कई निर्माणों को तोड़ने के लिए पुलिस फाॅर्स भी मांगी गई थी पर यह सब नगर निगम ने भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ा दी। इस प्रकरण में पूछे जाने पर निगम के एकाद अधिकारी ने साफ़ शब्दों में कहते हैं कि मंत्रियों की सिफारिश हैं इस वजह से उन अवैध निर्माणों को तोड़ नहीं सकतें, जबकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला हैं कि निगम अधिकारी सिर्फ उनका नाम भूनना कर अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं। बतादें कि नहरपार के खेड़ी चौक पर तत्कालीन संयुक्त आयुक्त सतबीर मान ने स्वंय खड़े होकर निर्माणधीन कई दुकानों को तोडा था और अब वहां जाकर आप देखे तो एक साथ 10 -15 दुकानें बन कर बिल्कुल तैयार हैं और इसके सामने रोड के उस पार एक बड़ी सी दुकाने बन रहीं और उसमें शटर भी लगा दी गई और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
इसके आगे मास्टर रोड, पलवली से आने वाले की तरफ आप देखेंगे कि दो बड़ी -बड़ी दुकानें बन कर तैयार हैं। इनमें भी शटर लगा दी गई हैं पर कार्रवाई के नाम पर नगर निगम कुम्भकर्णी नींद में सो रहा हैं या अपना तिजोरी भड़ रहा हैं,यह सब कमिश्नर मोहम्मद शाइन ही जाने, उनके रहते हुए यह सब क्या हो रहा हैं। इसके अतिरिक्त एसआरएस रॉयल हिल्स सोसायटी सेक्टर -86 के सामने सेक्टर -87 एरिए में एक सोसायटी की दीवार के साथ में तीन दुकानें अवैध रूप से बनवा दी गई हैं जबकि कानूनी तौर पर इस जगह पर दुकानें बिल्कुल नहीं बना सकते, ऐसा कानून के जानकारों ने बताया हैं। इस में कई ऐसी तस्बीरें हैं जिस दुकानों को तोड़ दी गई थी और वह सभी दुकानें ऐसा लोगों को लगता हैं निगम ने बनवा दी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments