Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ फरीदाबाद हरियाणा हाइलाइट्स

फरीदाबाद: प्रत्येक घर-परिवार को नशे से बचाकर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प – नायब सैनी


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत और सशक्त भारत बनाने के विजन को साकार करने के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाना हमारा संकल्प है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ युवाओं, अभिभावकों और सामाजिक संस्थाओं को साथ मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसी उद्देश्य के साथ शुरू की गई ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा प्रत्येक घर-परिवार को नशे से बचाने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।मुख्यमंत्री आज फरीदाबाद में ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर हाथ हिलाकर साइकिलिस्ट के जोश को दोगुना कर दिया।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिस सार्थक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है और प्रत्येक गांव व शहर में इसके प्रति युवा शक्ति में जो उत्साह है, उससे स्पष्ट है कि नशे से बचने के प्रति जागरूकता लाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।उन्होंने कहा कि आज जब हम विकसित हरियाणा-विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमें हर उस स्थिति से लड़ना है, जो समाज को पीछे धकेलती है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो सिर्फ व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को खोखला करती है। यह एक सामाजिक, आर्थिक और मानसिक समस्या है। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। इसी अंधकार को मिटाने के लिए सरकार ने यह जागरूकता यात्रा चलाई है।उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा नशा मुक्त हरियाणा-हमारा सपना, हमारा संकल्प को सार्थक बनाने की दिशा में तथा प्रदेश के लोगों खासकर युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने में सफल साबित होगी।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा जैसे प्रगतिशील, जुझारू और धाकड़ राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए गत 5 अप्रैल को हिसार से साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी और पलवल होते हुए आज फरीदाबाद पहुंची है और आज यहां से गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। आगामी 27 अप्रैल तक यह यात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण करके लोगों के बीच में जन जागरण कर नशा मुक्ति का संदेश फैलाने का काम करेगी। इस नशा मुक्त अभियान का संदेश फैलाने के लिए प्रदेश में लाखों लोगों ने पंजीकरण करवाया है।मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन 2.0 में शामिल साइकिलिस्ट में जोश भरते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जो बीड़ा उठाया है, वह बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य है। इस यात्रा के दौरान आप यह न सोचें कि कितनी दूर जाना बाकी है, बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि आप कितनी दूर आ गए हैं। यह सकारात्मक सोच आपको इस साइकिल रैली में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस दौरान उन्होंने नशा न करने व नशे से बचाव के लिए सभी को शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा इस साइकिल यात्रा से जुड़ रहे हैं, वे आने वाली पीढ़ी के भविष्य की नींव को मजबूत कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से जब एक बच्चा भी नशे से दूर होगा या एक भी परिवार टूटने से बचेगा या जब एक युवा अपने सपनों को पूरा करेगा, यह यात्रा की सफलता मानी जाएगी। यह साइकिल यात्रा हमारे संकल्प को दर्शाती है कि हमने नशे के खिलाफ लड़ना है, वह भी पूरी समझदारी, एकता व जागरुकता के साथ।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि नशे के खिलाफ एक आंदोलन है। नशा मुक्ति का अभियान बने जन-जन की पहचान, इसी संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत की गई है। हमारा यह संकल्प है कि नशे से घर-परिवार बचाना है, नशा मुक्ति हरियाणा बनाना है। इस यात्रा में शामिल सैकड़ों युवा साइकिल की पैडलिंग से परिवर्तन की रफ्तार ला रहे हैं, तो यह विश्वास और भी गहरा होता जा रहा है कि हरियाणा का भविष्य उज्ज्वल है।मुख्यमंत्री ने मंच से सभी बुजुर्गों, महिलाओं व नौजवानों, माता-पिता, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई को मिलकर लड़ें। सामाजिक बदलाव की शुरुआत घर से होती है। घर में नशे के खिलाफ खुलकर बातचीत हो। जो बच्चे नशे के आदी हो चुके हैं, उन्हें गले लगाएं, धिक्कारें नहीं। अपने बच्चों से स्पष्ट संवाद करें, उन्हें समझाएं, डराएं नहीं, क्योंकि नशा केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं है, यह पूरे समाज के लिए चुनौती है और मिलकर ही इस चुनौती से निपटा जा सकता है। स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम हों, पंचायतें व शहरी स्थानीय निकाय भी इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने युवाओं से भी अपील की कि अपने जीवन को नशे से बचाएं और यदि कोई युवा नशे की गिरफ्त में चला गया है, तो उससे दूरी बनाने की बजाय उसका सहयोग करें, उसे सही रास्ते की ओर लाने का प्रयास करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा रोकने के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार ने ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून बनाए हैं। लेकिन कानून से भी बड़ा है जन-आंदोलन। यह साइकिल यात्रा उसी जन आंदोलन का हिस्सा है। जब लोग खुद जागरूक होंगे, तभी वे दूसरों को जागरूक करते हुए बदलाव सुनिश्चित करेंगे।मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह की साइक्लोथॉन रैली वर्ष-2023 में भी पूरे प्रदेश में निकाली गई थी, जोकि 25 दिनों तक चली थी। उस रैली में एक लाख 77 हजार 200 साइकिलिस्ट जुड़े थे और 5 लाख 25 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की थी। उसकी सफलता को देखते हुए साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को शपथ दिलाई कि सभी युवा आज प्रण लें कि वे जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के प्रति प्रेरित करेंगे। नशे के कारोबार की अगर उन्हें कहीं जानकारी मिलती है तो उसे हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 व 1933 और मानस पोर्टल पर इसकी सूचना देंगे।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएसआर के सहयोग से मिली जिला स्वास्थ्य विभाग को दो नई एंबुलेंस की सौगात दी। दोनों ही एंबुलेंस एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट हैं। आपातकाल में मरीज की जान सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एंबुलेंस काफी महत्वपूर्ण हैं। फरीदाबाद में अब तक कुल 21 एंबुलेंस जिला स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इसमें चार एएलएस, सात बीएलएस, सात पीटीए, चार किलकारी और एक नियोनेटल से संबंधित है।

Related posts

फरीदाबाद: आइडियाथॉन चैलेंज-2021 में युवाओं की स्टार्ट-अप परियोजनाओं ने किया प्रभावित

Ajit Sinha

बिहार पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने ’’हरियाणा 112’’ प्रोजेक्ट का किया अध्ययन, आपातकालीन सेवा हरियाणा 112 की करी सराहना

Ajit Sinha

“हरियाणा प्रगति रैली” में सीएम मनोहर लाल से करीब 500 करोड़ रूपए की ग्रेटर फरीदाबाद व शहर के विकास के लिए मांगेगे।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x