Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: पंचायत समिति के लिए वार्ड बंदी का कार्य पूरा : यशपाल यादव 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 4 के उप नियम (5) के तहत फरीदाबाद जिला के ब्लाकों में 60 पंचायत समिति के वार्ड बन्दी करने की सिफारिश की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने फरीदाबाद  ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 16,तिगांव पंचायत समिति के लिए 16 और बल्लभगढ पंचायत समिति के लिए 28 वार्ड का बनाने की सिफारिश की है। यह वार्डबन्दी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के उप नियम (9) के तहत फाइनल प्रकाशन किया गया है।जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद ब्लॉक में पंचायत समिति के 16 वार्ड बनाए गए हैं। इसी प्रकार तिगांव ब्लॉक में भी पंचायत समिति के 16 वार्ड बनाए गए हैं और बल्लभगढ़ खण्ड में पंचायत समिति के 28 वार्ड बनाए गए हैं।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश कुमार मोर ने बताया कि फरीदाबाद ब्लॉक की पंचायत समिति के लिए वार्ड एक में गांव खौरी जमालपुर, सिरोही, वार्ड नंबर 2 में कोट व जमालपुर, वार्ड नंबर 3 में गांव धौज के वार्ड नंबर 1 से 7, वार्ड नंबर 4 में धौज के वार्ड नंबर 8 से 15, पंचायत समिति नंबर 5 में धौज के वार्ड नंबर 16 से 20, वार्ड नंबर 6 में फतेहपुर तगा वार्ड 1 से 13, वार्ड नंबर 7 में फतेहपुर तगा के वार्ड 14 से 20, मादलपुर के वार्ड 1 से 8, वार्ड आठ में मादलपुर कुरेशीपुर के वार्ड नंबर 9 से 13,सरुर पुर, नेकपुर, वार्ड नंबर 9 में गांव मांगर पावटा, वार्ड नंबर 10 में पाखल, जीएम बाद, वार्ड नंबर 11 में पाली के वार्ड 1 से 11, नंबर 12 में पाली के वार्ड 12 से 20, खेड़ी गुजरान, वार्ड नंबर 13 में गांव कंवारा, ताजपुर बदरपुर सैद, वार्ड नंबर 14 में जसराना, अलीपुर, सिकारगाह, वार्ड नंबर 15 में अमीपुर, राजपुर कलां, सिडौला, वार्ड नंबर 16 में भसकौला,  दादासिया कीडवाली व लालपुर गांव को शामिल किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि तिगांव खंड में समिति के 16 वार्ड बनाए गए हैं। उनमें वार्ड नंबर 1 में गांव चिरसी कबूलपुर पट्टी, महमदपुर, दहकोला, वार्ड नंबर 2 में भुआ पुर, शाहहाबादस फतुपुरा, वार्ड नंबर 3 में भैंसारावली, लैंहडौला, वार्ड नंबर 4 में मंझावली बहादपुर, वार्ड नंबर 5 में मंझावली अलीपुर, वार्ड नंबर 6 में घरोड़ा, कूड़ासन, रायपुर कलां, वार्ड नंबर 7 में चांदपुर, इमामुद्दीन पुर, वार्ड नंबर 8 में बदरोला, पीएम बदरोला, वार्ड नंबर 9 में बुखारपुर जुन्हैड़ा, वार्ड नंबर 10 में  कुराली, नंबर वार्ड नंबर 11 में अरवा, फैजापुर खादर, वार्ड नंबर 12 में मोटूका, शाहपुर खादर, शाहजहांपुर वार्ड नंबर 13 में तिगांव के वार्ड 1 से 9, सदपुरा, वार्ड नंबर 14 मे तिगांव के वार्ड 10 से 20, वार्ड नंबर 15 में तिगांव अधाणा पट्टी के वार्ड नो 1से 10 और वार्ड नंबर 16 में गांव आधाना पट्टी के वार्ड नंबर 11 से 20 को शामिल किया गया है। डीडीपीओ राकेश मोर ने आगे बताया कि बल्लभगढ़ खंड में पंचायत समिति के 28 वार्ड बनाए गए हैं। उसके वार्ड नंबर 1 में गांव बीजोपुर, वार्ड नंबर 2 में जकोपुर, फिरोजपुर कलां, वार्ड नंबर 3 में सिकरोना, कबूलपुर बांगर, लाधियापुर, वार्ड नंबर 4 में करनेरा, समयपुर,वार्ड नंबर 5 में भनकपुर, हरफला,मोहला,वार्ड नंबर 6 में सीकरी, वार्ड नंबर 7 में नंगला जोगियन, खंडावली, वार्ड नंबर 8 में पियाला, वार्ड नंबर 9 में शाहपुर, झाजरु,केलगांव, वार्ड नंबर 10 में डींग, वार्ड 11 में गांव सागरपुर, सुनपैड, वार्ड नंबर 12 में फतेहपुर बिलौच के वार्ड नंबर 1से 10, वार्ड नंबर 13 में सीट फतेहपुर बिलौच के वार्ड नंबर 11 से 20, वार्ड नम्बर14 में बेहबलपुर लहडोला, वार्ड नम्बर 15 में जावा,वार्ड नम्बर 16 में नरियाला, अटेरणा, वार्ड नंबर 17 में मोहना के वार्ड 1 से 10, वार्ड नंबर 18 में मोहना के वार्ड 19 से 20, वार्ड नंबर 19 में छांयसा के वार्ड 12 से 20, वार्ड नंबर 20 में छांयसा के वार्ड 1 से 6,झुग्गी छांयसा, वार्ड नंबर 21 में छांयसा के वार्ड 9 से 11, नरहावली, विर्ड नम्बर 22 में अटाली  के वार्ड नंबर 1 से 12, वार्ड नंबर 23 अटाली के वार्ड नंबर 13 से 18, मौजपुर, वार्ड नंबर 24 में पन्हेड़ा कलां, पन्हेड़ा खुर्द, वार्ड नंबर 25 में गढ़ खेड़ा ,वार्ड नंबर 26 में दयालपुर के वार्ड 15 से 20, वार्ड नंबर 27 में दयालपुर 1 से 14, वार्ड नंबर 28 में पीएम डींग शाहपुर कला गांव को शामिल किया गया है।

Related posts

उद्योगों को चलाने के लिए डीजल जनरेटर के विकल्प के तौर पर अपनाए सीएनजी-पीएनजी

Ajit Sinha

केवल संस्कृति श्लोकों के उच्चारण से प्रदेश के युवाओं को नहीं लुभा सकते सीएम : धर्मबीर भड़ाना

Ajit Sinha

हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, अपराधियों से डरकर पलायन कर रहे व्यापारी, कारोबारी – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x