अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग तथा भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दक्षिण हरियाणा प्रांत के प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न जनपदों से लगभग 35 शाखाओं का प्रतिभाग रहा। इस अधिवेशन की अध्यक्षता श्री राजकुमार अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि के रूप में अजय गौड़ उपस्थित रहे। अधिवेशन में वक्ता के रूप में दीपक ठुकराल तथा मुख्य वक्ता के रूप में डा पवन सिंह ने अपना उद्बोधन सभा के समक्ष रखा। आगामी वर्ष को ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव भी हुए जिसके पर्यवेक्षक के रूप में अरूण जैन उपस्थित रहें। प्रजातांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए अनिल बंसल को अध्यक्ष, ऋषि अग्रवाल को सचिव व दिनेश गर्ग को वित्त सचिव चुना गया। कार्यक्रम के अन्त में राकेश के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्र गान से कार्यक्रम की समाप्ति हुई। अधिवेशन में लगभग 150 लोगों ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने भारत विकास परिषद के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments