अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:आईएफएस सुधा रमण ने शनिवार दोपहर को अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया हैं। असल में यह वीडियो मात्र 33 सेकंड का हैं पर इस वीडियो को उन लोगों को देखना बहुत जरुरी हैं जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ खिलवाड़ कर अपने जिंदगी के साथ – साथ में दूसरे की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। आईएफएस सुधा रमण द्वारा किए गए इस वायरल वीडियो में देखा गया हैं कि एक कुत्ता चल कर उस मुख्य रोड के पास पहुँचता हैं जहां पर दोनों तरफ से तेज रफ़्तार गाड़ियों का आवागन हो रहा हैं।
Many claps to that discipline#Shared pic.twitter.com/K2EQzV1bml
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) October 24, 2020
ऐसे में यह कुत्ता तब तक सड़क पर बैठा रहता हैं जब तक दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां रेड लाइट होने के कारण रुक जाती हैं। इसके बाद वह कुत्ता सड़क आराम से पार करती हैं। आईएफ एस सुधा रमण ने अपने कैप्शन ये लिखा हैं “Many claps to that discipline”इस वीडियो को अब तक 15600 पसंद कर चुके हैं। और हजारों लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं।