अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बड़ी बहन ने कहा ने अपने छोटे भाई से कहा, मोबाइल फोन छोड़ कर पढ़ाई कर ले, से खफा छोटे भाई ने उसकी गलाघोंट कर हत्या कर दी, और घर छोड़ कर फरार हो गया। वारदात के दिन इनके माता -पिता किसी रिश्तेदार की शादी में गोरखपुर , उत्तर प्रदेश गए हुए। ये सनसनी खेज वारदात गत 26 मई 2023 को घटित हुई थी। अब इस आरोपित को डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट किया हैं। इस प्रकरण में थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया था। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम प्रियांशु , उम्र 19 साल है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम प्रियांशु (19) है जो फरीदाबाद के अगवानपुर स्थित ओम एनक्लेव में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहता था। गत 26 मई 2023 को पल्ला थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित ने अपनी बहन (22) की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपित के माता-पिता व उसका भाई किसी शादी में यूपी में गोरखपुर गए हुए थे। घर पर आरोपित और उसकी बड़ी बहन थी। बड़ी बहन ने आरोपित को फोन छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो आरोपित को गुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। लड़की के पिता को अपने बेटे पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में उसकी शिकायत दी जिसपर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपित की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक विजय व अमर सिंह तथा सिपाही प्रीतम, संदीप तथा विनीत शामिल थे। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को फरीदाबाद के इस्माइल पुर से अरेस्ट कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित 12वीं कक्षा के पेपर दे रखे थे और वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहता था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पढ़ाई में कमजोर था इसलिए उसकी बहन हमेशा उसे पढ़ने के लिए कहती रहती थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बहन भाइयों का आपस में हमेशा से झगड़ा रहता था। उसकी बड़ी बहन उसे बार-बार फोन न चलाने तथा पढ़ाई करने के लिए कहती रहती थी जिससे वह परेशान हो गया था और जब उसके माता-पिता शादी में गोरखपुर गए हुए थे तो उसने मौका देखकर अपनी बहन का गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पश्चात आरोपित मौके से फरार हो गया और उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी चला गया ताकि किसी को उस पर शक ना हो। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपित को काबू किया गया। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है और पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपित को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।
Related posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments