अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पत्नी ने शराब पिने से मना किया तो छुट्टी पर आए एक सैनिक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जी हाँ यह घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के नीमका गांव के समीप साईं कॉलोनी की है। पत्नी के मुताबिक उसने अपने सैनिक पति को शराब पिने के लिए मना कर दिया था और उसने शराब की बोतल को छुपा दी थी जिसके बाद उसके पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा कर, आत्महत्या कर ली ,मृतक सैनिक छत्तीसगढ़ में तैनात था जो 13 जनवरी को छुट्टी लेकर अपने घर आया था। पुलिस ने शव को पोस्र्मार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया हैं।
कैमरे पर बिलख-बिलख कर रोती दिखाई दे रही यह महिला सोनम है, जो अपने फौजी पति सैयद हिदायतुल्लाह की मौत के बाद विलाप कर रही है। मूल रूप से गुजरात का रहने वाला सैयद हिदाय तुल्ला इन दिनों छत्तीसगढ़ में तैनात था तथा उसकी दूसरी शादी फरीदाबाद में रहने वाली सोनम के साथ हुई थी। हिदायतुल्लाह की पहली पत्नी और बच्चे गुजरात में ही रहते हैं। करीब 4 साल पहले जब हिदायतुल्लाह की पोस्टिंग दिल्ली में थी तो उसने फरीदाबाद में रहने वाली सोनम से निकाह कर लिया। अभी 13 जनवरी को हिदायतुल्ला फौज से कुछ दिन की छुट्टी लेकर आया था। दोपहर को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी की हिदायतुल्लाह ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के बेटे अभिषेक की माने तो छुट्टी से आने के बाद उसके पिता मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहे थे। छुट्टी से आने के बाद उसके पिता शराब ज्यादा पीने लगे थे। कल दोपहर 3:30 बजे उसे सूचना मिली कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है।
अभिषेक ने बताया कि उसे नहीं पता आत्महत्या करने के क्या कारण है। वही बिलख बिलख कर रो रही हिदायतुल्लाह की पत्नी सोनम की माने तो उसका पति कल शराब के लिए कह रहा था। शराब ना देने पर हिदायतुल्लाह ने उसे घर से बाहर जाने को कहा। वह घर से बाहर चली गई लेकिन कुछ देर में उसे चिल्लाने की आवाज आई तो वह डर गई और उसने पड़ोसियों की मदद से कमरे को खुलवाया। सोनम की माने तो शराब के लिए उसका पति झगड़ा कर रहा था।उधर, पुलिस समुंद्र सिंह की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि नीमका गांव की साईं कॉलोनी में रहने वाला फौजी हिदायतुल्लाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा कर गुजरात में रहने वाले उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन उसके परिजन शराब ना मिलने की वजह से आत्महत्या करना बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।