अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी की मुख्य सड़क (मॉल रोड) अब मौत की सड़क बन गई हैं, जी हैं इस मुख्य सड़क पर इतने खड्ढे हैं, जिनके बारे में आप कभी सोच नहीं सकते हैं, अब इस माल रोड से गुजरने वाले लोगों की इस खड्ढे में पैर पड़ने की वजह से किसी के हाथ, किसी के कमर टूटने की शिकायतें आने लगी हैं, लोग ये भी बतातें हैं कि 3 महीने पूर्व एक बुटीक चलाने वाली ग्रीन फील्ड की एक महिला की स्कूटी खड्ढे में पड़ जाने की वजह से वह स्कूटी से निचे गिर गई ,और उसकी मौत हो गई । अब सड़क का पुनः निर्माण करने की जिम्मेदारी फरीदाबाद नगर निगम की हैं, इसके लिए फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर के सफल प्रयास से 4 89 करोड़ रूपए एनएचपीसी से ट्रांसफर किए जा चुके हैं। वावजूद इसके फरीदाबाद नगर निगम इसे अधर में लटका हैं। इस मामले में फरीदाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कर्दम का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी की जो मुख्य सड़क बननी हैं, जो कि करोड़ों में हैं , वह अभी टेंडर में हैं, इसमें वक़्त लगता हैं। जब तक उसका टेंडर नहीं होगा , तब तक सड़क बनना संभव नहीं हैं। इसमें महीनों लगती हैं। ये काम जल्द बाजी की नहीं हैं।
एक खबर “अथर्व न्यूज़” दिनांक 26 नवम्बर 2022 को “मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रीन फील्ड की टूटी-फूटी सड़कों पर ली हिचकौले, वाली खबर पर प्रकाशित की थी,पर जागी अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी ने आज मॉल रोड पर हुए खड्ढे को टेम्प्रेरी तौर पर मिक्सर मसाले से भरवाने का काम शुरू कर दिया हैं, इस मसाले से भरी गई खड्ढे की लाइफ लगभग 3 से 4 महीने की हैं। तब तक फरीदाबाद नगर निगम इस सड़क को पूर्ण रूप से बना देगी। इस सड़क को बनाने के लिए 4. 89 करोड़ रूपए उनके पास पड़े हैं।
ग्रीन फील्ड के प्लाट नम्बर-367 , ब्लॉक बी के दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में रहने वाले दीपक नंदी का कहना हैं कि वह एक निजी कंपनी से रिटायर हैं, वह रिटायर होने के बाद ग्रीन फील्ड के लक्ष्मी नारायण मंदिर में सेवा करते हैं, वह परसों रात लगभग पौने आठ बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से घर के लिए आ रहे थे। रोड पर बिजली भी नहीं होती हैं ,इस दौरान उनका एक पैर अचानक से सड़क पर हुए खड्ढे में पड़ गई, और वह नीचे सड़क पर गिर गए, उसके बाद उन्हें उठने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी, तो उन्होनें किसी तरह अपने आप को तैयार करके लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान अमितवा पाल को फोन पर इस घटना के बारे में बताया। वह वहां से दौड़ते हुए उनके पास आए, और उन्हें उठा कर सबसे पहले सेक्टर-21 के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए,
वहां पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बातें बताई, और तीन लाख रूपए का भारी भरकम खर्चा बताया, उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं थे, इसके बाद प्रधान अमितवा पाल ने सेक्टर-16 स्थित दूसरी निजी हॉस्पिटल में ले आए और उनका टूटी हुई हड्डी का ऑपरेशन तुरंत कराया। इलाज के पैसे भी प्रधान अमितवा पाल ने इकट्ठे किए और उन्हें ऑपरेशन के बाद कल रविवार शाम को घर ले आए, अभी वह चल फिर नहीं सकते , वह इस वक़्त बैड रेस्ट पर हैं। नंदी ने ग्रीन फील्ड के निवासियों से ये भी अपील की हैं कि इस सड़क बनाने के लिए न तो यूआईसी के भरोसे से रहे,नाही फरीदाबाद नगर निगम के भरोसे से रहे, ना ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल , नाही किसी और के भरोसे पर रहे , आपस में पैसे इकठ्ठे करके इस टूटी -फूटी सड़क को जल्द बनवा लें , क्यूंकि इन टूटी फूटी सड़क की वजह से सिर्फ ग्रीन फील्ड के लोगों का ही नुकशान हो रहा हैं, रोजाना कोई न कोई हादसे की खबरें आती ही जो इस सड़क से जुडी होती हैं। इस खबर में एक वीडियो प्रसारित की गई हैं, जो पीड़ित दीपक नंदी की हैं, अवश्य सुने।
संगीता अग्रवाल, निवासी 1477 , ब्लॉक बी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी ने बातचीत करते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड की मॉल रोड पूरी तरह से टूटी -फूटी हुई हैं , जगह -जगह बड़े -बड़े खड्ढे हुए पड़े हैं, वह आपबीती बताती हैं कि कई महीने पूर्व में शाम के वक़्त सैर करने के लिए गई हुई थी तो उनके पैर अचानक से खड्ढे में पड़ गए , और सड़क ऊपर -नीचे होने के कारण उनका ब्लेंस बिगड़ गया, और वह अचानक से नीचे गिर गई , और उनकी हाथ की हड्डी टूट गई, जो कई दिनों के बाद ठीक हुई। उनका कहना हैं कि इस समस्या के बारे में यूआईसी, विधयिका , सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग एंव ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को बताई गई की यहां सड़के काफी ख़राब हैं,
यहां के हजारों लोग बहुत ज्यादा दिक्कत में हैं, आप लोग इस समस्या को जल्द खत्म करों, उन्होनें यहां की इस समस्या को गंभीरता से लिया और लगभग 4 .89 करोड़ रूपए एनएचपीसी से सीएसआर के तहत फरीदाबाद नगर निगम में ट्रांसफर करवाए। इस बात को लगभग 3 महीने बीत गए , अब तक तो नगर निगम विभाग ने कुछ भी नहीं किया , अब तो यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस सड़क से बड़ी बड़ी गाडियों में गुजर चुके हैं ,उनको भी यहां की जनता के दर्द का एहसास भी हो गया होगा। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी अब सिर्फ सरकार को बदनाम करने का काम कर रही हैं। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में पीड़िता संगीता अग्रवाल को अवश्य सुने। लोगों ने ये भी बताया कि लगभग तीन महीने पूर्व ग्रीन फील्ड की रहने वाली एक महिला जो कि बुटीक चलाती थी , वह स्कूटी पर सवार होकर गुजर रही थी, अचानक उसकी स्कूटी का एक पहिया सड़क पर बने खड्ढे में पड़ गई , और वह नीचे सड़क पर गिर गई , और चोट लगने के कारण उस की मौत हो गई। मृतका की उम्र 37 साल के लगभग बताई गई हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments