Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली फरीदाबाद

फरीदाबाद: इन्हें जो पकड़वाएगा, उन्हें 25000 रूपए का इनाम पुलिस प्रशासन द्वारा दिया जाएगा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पंचशील कॉलोनी, पार्ट -1 में शुक्रवार की रात लगभग 12:30 बजे दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले दो लड़कों को “बेटा” कहने पर तीन दोस्तों के द्वारा चाकुओं से गोद दिया था। इस में अलोक नामक लड़के की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी । इस प्रकरण में मृतक अलोक के पिता की शिकायत पर पल्ला थाने में तीन आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं, जिनके नाम राजा, यामीन, और बुगा उर्फ़ गोगा उर्फ़ अजहर हैं। इन्हें जो पकड़वाएगा, उन्हें 25000 रूपए का इनाम पुलिस के द्वारा दिया जाएगा, और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 8-9 सितंबर -2023 की रात लगभग साढ़े 12 बजे तीन लड़कों ने दिल्ली के एकता विहार के रहने वाले अलोक व शिवम् पर मजाक में “बेटा” कहने चाकुओं से हमला कर दिया था, लहूलुहान अवस्था में अलोक व शिवम् को शिवम् अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान अलोक की मौत हो गई। शिवम् का इलाज अभी चल रहा हैं। इस संबंध में पल्ला थाना में तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उनका कहना हैं कि अब तक की जांच में यह पता चला हैं कि आरोपित राजा के खिलाफ थाना जैतपुर,दिल्ली में बलात्कार, पॉक्सो एक्ट व लड़ाई झगडे का मुकदमा दर्ज हैं, दूसरा आरोपित बुगा उर्फ़ गोगा उर्फ़ अजहर के खिलाफ भी दिल्ली के थाना जैतपुर में लड़ाई झगडे का मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस का कहना हैं कि किसी भी सुरत में आरोपितों बख्सा नहीं जाएगा, जल्द ही तीनों आरोपित सलाखों के पीछे भेजे जाएंगें। उनका कहना हैं कि मृतक अलोक के खिलाफ चोरी, अवैध हथियार, लूट सहित कुल 6 मुकदमें दिल्ली में व छीनाझपटी का एक मुकदमा फरीदाबाद में दर्ज हैं। घायल शिवम् के खिलाफ भी चोरी के तीन मुकदमे दिल्ली में दर्ज हैं। घायल शिवम् ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा हैं कि उनका आरोपितों के साथ रोज का मिलना जुलना, और उठना बैठना था। उनका कहना हैं कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर क्लेम किया जा रहा है कि आलोक और शिवम ने 1 महीने पहले आरोपितों के चंगुल से किसी लड़की को छुड़वाया था। इस संबंध में घायल शिवम द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक इस तरह की कोई बात नहीं है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया क्लेम झूठ , भ्रामक और उकसाने वाला है। साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मृतक आलोक को बजरंग दल का सदस्य बताकर भ्रामक पोस्ट की जा रही है साइबर क्राइम टीम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,आमजन किसी के बहकावे में ना आए, भ्रामक उकसाने वाली पोस्ट पर ध्यान ना दें। आमजन से अपील: आरोपितों की सूचना 9582200106/ 9582200116 पर दें सकते है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

Related posts

फरीदाबाद : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सावित्री पॉलिटेक्निक में दिवाली मेले का शुभारंभ

Ajit Sinha

भारतीय राजस्व सेवा के 8 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने हरियाणा के राज्य पाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने नकली हार्पिक बनाने वाली कंपनी का किया फंडाफोड़, मोटा मुनाफा कमाने वाले मालिक को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x