अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीएलएफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई खदेड़ू उर्फ़ राधे श्याम हत्याकांड की गुथ्थी सुलझा लेने का दावा किया हैं। पुलिस ने इस केस में खुलासा करते हुए कहा कि मृतक खदेड़ू की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं और आरोपी पायल ने अपने पति खदेड़ू की हत्या की साजिश अपने प्रेमी के संग रची थी और उसके लिए दो लोगों को डेढ़ लाख रूपए सुपारी देना तय हुआ था जोकि कार्य होने के बाद तय रकम को देना था।
प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 4 दिसंबर को गाजीपुर गांव के पास बाजरी के खेतों में खदेड़ू उर्फ़ राधेशयाम की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद इस केस को पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौपी थी। उनका कहना हैं कि उन्होनें इस केस की जांच हेतु एक टीम गठित की और जब उनकी टीम ने इस केस जांच शुरू की तो उसकी जांच की सुई मृतक खदेड़ू की पत्नी पायल पर जाकर अटक गई। उनका कहना हैं कि जब पायल से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि वहीँ के एक दुकानदार कर्मवीर से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था
जिसमें उसका पति खदेड़ू बाधा डाल रहा था जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने प्रेमी कर्मवीर के साथ उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली और उसे मारने करने के लिए आशीष निवासी मकान नंबर डीसी 265 ,रति मार्ग,डबुआ कालोनी ,सारन, फरीदाबाद व प्रकाश निवासी गांव खंहेड़ा जिला अलीगढ, उत्तरप्रदेश हाल डबुआ कालोनी, फरीदाबाद को अपने पति खदेड़ू को मारने के लिए डेढ़ लाख रूपए की सुपारी दे डाली। उनका कहना हैं कि आशीष व प्रकाश ने सोची समझी साजिश के तहत खदेड़ू उर्फ़ राधे श्याम को गांव गाजीपुर के बाजरी के खेत में ले गया और उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी और अब पुलिस ने पायल , कर्मवीर, आशीष व प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।