अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने आज चण्डीगढ़ से आयोजित वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सम्बन्धित अधिकारियों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जिला प्रशासन द्वारा इस वीसी कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त समीरपाल सरो की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। इसमें नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त एवं फरीदाबाद के एसडीएम जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम प्रताप सिंह, आरटीए सचिव आशुतोष राजन, उप पुलिस आयुक्त विक्रम कपूर, विरेन्द्र विज व भूपेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा तथा जिला सिविल सर्जन डा. गुलशन अरोडा़ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डा. राकेश गुप्ता ने सभी जिला प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट््र स्तर की एक महत्वपूर्ण मुहिम है जिसे तेजी से कामयाब बनाने के लिए प्रदेश में सफलतापूर्वक प्रयास किए जाने जरूरी हैं ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके। किसी भी जिले की सीमा में या सीमा से बाहर जाकर किसी भी गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच की मंशा से अल्ट्र्ासाउण्ड न होने पाए। प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों की बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाये। इसके अलावा स्वच्छता अभियान को भी शत-प्रतिशत रूप में सफल बनायें और बेसहारा गायों व नंदियों को उचित स्थान पर बनाई गई गौशालाओं में भिजवाकर सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने बच्चों की सुरक्षा हेतु संचालित पास्को अधिनियम, बेसहारा पशु प्रबन्धन, गौशाला प्रगति, शहरी एवं ग्रामीण ओडीएफ कार्यक्रम, जमा बंदी एवं राजस्व कोर्ट केस मानिटरिंग सिस्टम, ईज आॅफ डूइंग बिजनेस, सीएम अनाउसमैंट्स विकास कार्य प्रगति, सक्षम हरियाणा तथा गुणवत्ता शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रम सहित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डा. गुप्ता ने सभी योजनाओं एवं विकास कार्यों को जिले में शत-प्रतिशत रूप में सफल बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त समीरपाल सरों ने डा. राकेश गुप्ता को जिले में उक्त सभी कार्यक्रमों, योजनाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रकार का क्रियान्वयन शीघ्र पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर पंचायत विभाग, पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, समेकित महिला एवं बाल विकास परियोजना, औषधि नियन्त्रण, फरीदाबाद नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।