फरीदाबाद :थाना धौज क्षेत्र के अंतर्गत गांव नेकपुर में आज सरकारी टियूबवेल के कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच जमकर हुई खुनी संघर्ष में कई लोग गंभीर से घायल हो गए व कई राउंड हवा फायरिंग की गई जिसमें 8 -10 लोगों की घायल होने की खबर हैं। पुलिस की माने तो झगडे में फायरिंग तो हुई हैं और लोग भी घायल हुए हैं, पर अभी दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायतें नहीं आई हैं,इस कारण से पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं।
खबर हैं कि पाली गांव के सरपंच बिजेंद्र सिंह का गांव नेकपुर में जमीन हैं, जिला प्रशासन ने गांव नेकपुर में एक सरकारी टियूवेल की बोरिंग करवाया हुआ हैं, जिसमें मीठे पानी की सप्लाई होती हैं, इस टियूवेल में से आज सरपंच बिजेंद्र सिंह ढेड़ इंच का पाइप लाइन डाल कर एक कनेक्शन को जोड़कर अपने जमीन के ऊपर ले जा रहा था जिसका गांव के ही निवासी अमर चंद नामक लड़के ने सरपंच का विरोध किया और कहने लगा कि यह पानी बेचने के लिए यह पाइप लाइन को अवैध रूप से डलवा कर अपने जमीन पर अवैध कनेक्शन को जोड़ रहा हैं। इसी बात को लेकर पाली गांव के सरपंच बिजेंद्र सिंह व नेकपुर गांव के निवासी अमर चंद के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई,बाद में जमकर हवा फायरिंग की गई। इस मामले में सिकडोना पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्य प्रकाश का कहना हैं कि झगडे की सूचना मिलते ही अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे। वहां पर लोगों से पूछताछ की गई तो लोगों ने उन्हें बताया कि गांव नेकपुर में लगे सरकारी बोरिंग से सरपंच बिजेंद्र सिंह कनेक्शन जोड़ रहा था जिसका नेकपुर गांव के अमर चंद ने उसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लोगों ने हवा फायरिंग शुरू कर दी हैं। इस झगड़े में करीब 8 -10 लोगों की घायल होने की खबर हैं पर किसी भी पक्षों की तरफ से उनके पास कोई शिकायतें नहीं आई हैं और वैसे भी वह इस मामले में वह जांच में जुटे हुए हैं।