अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सावन के महीने में सावन के झूले पर आज महिला एसीपी पूजा डाबला जमकर झूलती हुई नजर आई, झूलती हुई का यह दृश्य एनएच तीन स्थित के. एल. मेहता दयानन्द महिला महाविधयालय का जहां आज सावन उत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षिकाओं व छात्राओं ने जमकर थिरकी एंव झूलों का आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीपी पूजा डाबला ने शिक्षिकाओं व छात्राओं को सावन उत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा राखी बनाना, थाली सजाना, मेहंदी लगाना, कार्ड बनाना, रक्षा बंधन के लिए मिठाईयों को बनाना तथा म्युजिकल चेयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा छात्राओं ने अन्य छात्राओं के मेहंदी लगाई गई। प्रध्यापिकाओं व छात्राओं ने हरे -हरे कपडे पहनें हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान सावन से सम्बंधित नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीपी पूजा डाबला ने छात्राओं के बीच पहुंच कर उन्होनें उत्साह वर्धक किया।
महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसायटी की प्रसीडेंट डा. विमल मेहता, वाईस प्रसिडेंट आनंद मेहता, डारेक्टर श्रीमती शुभ मेहता, कॉलेज की प्रिंसिपल डा. वंदना मोहला ने भी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के होम साइंस विभाग तथा वीमेन सेल ने किया। इस अवसर पर श्रीमती कमल प्रीत, श्रीमती अर्चना दुआ , श्रीमती उषा पंत, डा. संगीता कुलश्रेष्ठ, श्रीमती बेनु महत्ता , डा. प्रगति चितकारा के साथ आदि प्राध्यपिकाएं उपस्थित थी।