अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रविवार सायं फरीदाबाद हल्का अध्यक्ष कुलदीप तेवतिया द्वारा आयोजित छट पूजा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो मेहनत फरीदाबाद जिला ने की है, इसका नतीजा है कि आज संगठन पहले से मजबूत हुआ है और नए साथियों को जोड़ने में कामयाब हुआ है। कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप तेवतिया की पीठ थपथपाते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने कुलदीप तेवतिया को दी है वह उसे बखूबी निभा रहे हैं । सरकार एक यूनिट की तरह जिला में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि गरीब कमरे के लिए अंतिम छोर तक मूलभूत सुविधा देने का काम सरकार वचनबद्धता के साथ कर रही है। फरीदाबाद जिला के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सड़क ,सीवर की समस्या है। जो कि सबसे गंभीर समस्या है। धीरे-धीरे इन समस्याओं को खत्म करने का काम भी करेंगे । जल्द ही प्रदेश में चुनाव होंगे हमारी कोशिश रहेगी निगम चुनावों से पूर्व आपके क्षेत्र की सड़कें व सीवर को दुरुस्त करने का काम करे। अगर चुनाव आचार संहिता लग जाती है नई निगम के गठन होने के 1 महीने में ही आपके क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने का काम करेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा सरल पोर्टल पर जिस किसी व्यक्ति की वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार से कम है।आवेदन करें उसका राशन कार्ड बनवाने का काम करेंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार की 650 से अधिक सुविधाएं सीएससी के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। हरियाणा प्रदेश की छोटी पंचायत को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे लोगों को निगम में भेजने का काम करें जो कि आपकी आवाज को शक्ति से उठाने का काम करें। और आगामी चुनाव होता चाबी को घर घर पहुंचाने का काम आप मौजूद जनसमूह करेगा। उप मुख्यमंत्री द्वारा सीही गांव में बन रहे चार मुख्य द्वारों के कार्य का शुभारंभ किया। इन चारों द्वारों के लिए 25 लाख रुपए की राशि मंजूर की। इसके अलावा आम आदमी पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर आए लोगों को प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह द्वारा पार्टी में शामिल करने पर सभी का उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने भी सम्बोधित किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments