फरीदाबाद : जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का दायित्व सम्बंदित विभागो का है । जिसमें सभी विभागों की सहभागिता होना बेहद जरूरी है । यह विचार मुख्यमंत्री के बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ व स्वछता अभियान के सहलाकर डॉ योगेंदर मालिक ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवाल के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारी को सम्बोदित करते हुए कहे।
डॉ योगेंदर मालिक ने कहा कि योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने के लिये विभागों को भावनात्मक रूप से जुड़कर कार्य करने की बेहद आवश्यकता है तभी सरकार के स्वछता अभियान,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जैसी परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं पर सरकार द्वारा नित-प्रतिदिन करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहें हैं और इन योजनाओं को जन-जन तक किन्ही कारणों से नही पहुँचाया जाता तो ये धनराशि खर्च करना व्यर्थ है । इसलिये भविष्य के दृष्टिगत योजनाओ का लाभ सम्बंदित वर्ग तक पहुचे इसके लिये सरकार की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओ की समय -समय पर समीक्षा होती रहनी चाहिय जिससे योजनाओ का ओर बहतर क्रियान्वयन किया जा सके । उन्होंने ओडीएफ,पब्लिक-पोर्टेबल-कम्युनिटी
उन्होंने कहा कि जानबूझ कर इन परियोजनाओं को विफल करने वाले घटको एवम कारको पर अधिकारी पैनी नजर रखे और परियोजनाओं को सफल बनाने वाले सहयोगी रहे लोगों को समय-समय पर प्रेरित व प्रोत्साहित करें ताकि महत्वकांशी योजनाओ से आने वाले सकारात्मक परिणामो को जनहित में उपयोगी बनाया जा सके । इस अवसर पर उपयुक्त समीर पाल सरो ने डॉ योगेंदर को इन योजनाओ बारे आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक व ठोस कदम उठाकर समय रहते परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर नगराधीश सतबीर मान, नगर निगम सयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी,सीएमओ गुलशन राय अरोड़ा,जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कौशिक सहित सम्बंदित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।