अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गांव नाचैली में खाद्य एवं पौषाहार विस्तार इकाई के सहयोग से विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं को मिलाकर कुल 100 के करीब महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने स्तनपान कराने के महत्व व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने का लाभ केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि माताओं को भी होता है। स्तनपान कराने वाली महिलाएं, स्तन के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से दूर रहती है तथा उनका वजन भी घटता है । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं को विभागीय स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली औरतों जिनके पास पहला बच्चा है के लिए मैट्रनिटी बैनिफिट स्कीम के बारे में जानकारी दी तथा उससे बैंक में खाता खुलवाने बारे आग्रह भी किया गया क्योंकि सरकार द्वारा यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में ही जमा करवाई जाएगी । इस कार्यक्रम में स्लोगन व रैसिपी प्रतियोगिता करवाई गई तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी दिए गए। इनके अन्तर्गत स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम शिल्पा लालपुर, द्वितीय रितिका खेड़ीकलां, तृतीय निर्मला महावतपुर तथा चौथें स्थान पर कविता खेड़ीखुर्द रही। रैस्पी प्रतियोगिता में प्रथम गीता भोपानी, द्वितीय ब्रहमवती कबूलपुर तथा तृतीय स्थान पर शिल्पा लालपुर कामयाब रही। श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि इसके अलावा इस कार्यक्रम में किशोरी शक्ति योजना में डा. सुनीता चावला, कृषि विज्ञान केन्द्र से तथा नरेश कुमार, खाद्य एवं पौषाहार विस्तार इकाई से सोयाबीन एवं स्तन पान के महत्व के बारे में बताया। विजय कुमार, विरोहन इंस्टीच्यूट ने भी अपनी स्कीमों के बारे में जानकारी दी । इस कार्यक्रम में परियोजना की सुपरवाईजर सुनीता दत्त, पिंकी शर्मा तथा मधु द्वारा भी भागीदारी निभाई गई ।