फरीदाबाद : जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय, कहावत बुधवार को सूरजकुंड-पाली रोड पर लोगों ने चरितार्थ होते देखी। आइ-20 कार पर मिक्सर हाईवा ट्रक ओवरटेक के चक्कर में पलट गया। उसने कार का कचूमर निकाल दिया, मगर कार चालक को मामूली चोटें आईं। वह भी तब जबकि चालक कार के अंदर ही फंसा रहा और पुलिस ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। हाईवा का चालक भी पूरी तरह सुरक्षित रहा और वह मौके से फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह ने बताया कि ग्रीन वैली निवासी रितेश गुप्ता गुरुग्राम के एक होटल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी सोनाली गुरुग्राम सूरजकुंड रोड पर स्थित एक कंपनी में नौकरी करती हैं।
बुधवार सुबह रितेश गुप्ता आइ-20 कार में पत्नी को ड्यूटी छोड़ने गए थे। उन्हें छोड़कर वे सूरजकुंड-पाली रोड से वापस लौट रहे थे। एमवीएन नाके से करीब एक किलोमीटर पहले पीछे से आ रहे मिक्सर हाईवा ने कार को ओवरटेक की कोशिश की। इस दौरान हाईवा कार से टकरा गया। इससे कार और हाईवा का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क किनारे करीब सात फुट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। उसके ऊपर हाईवा पलट गया। सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। थोड़ी ही देर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह, सूरजकुंड थाने से सब इंस्पेक्टर करतार सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मशक्कत कर कार चालक को बाहर निकाला, जिसे मामूली चोटें आई थीं। उन्हें तुरंत एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस दौरान जिन्होंने भी कार की हालत देखी उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि चालक सुरक्षित बच सकता है। सूरजकुंड थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि हाईवा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।