अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से डियूरेवल कंपनी सहित मुख्य बाजार व शास्त्री कालोनी में अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों बनाने का कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे हैं जिसे रोकने वाला नहीं हैं। इस मामले में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर का कहना हैं कि पीछे तो डियूरेवल में तोड़फोड़ करवाई थी, फिर से उसे तोड़ने के आदेश ओल्ड जॉन के एसडीओ ओ.पी. मोर को लिखित रूप में भेज रहे हैं। वहीँ,एसडीओ ओ.पी. मोर का कहना हैं कि डियूरेवल में अवैध निर्माण करने वाले तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अपने उच्च अधिकारी को पत्र लिख चुके हैं जल्दी ही वह शिकायत सम्बंधित थाने में पहुंच जाएंगी और उन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाएगी।
खबर हैं कि डियूरेवल कंपनी में अवैध रूप से पहले ही एक साइड में बेसमेंट सहित तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जा चुके हैं, इसके के ऊपर तत्कालीन जॉइंट कमिश्नर महावीर प्रसाद ने दो पोकलेन व 5 -6 बुल्डोजरों की सहायता से कुछ वर्षों पहले जबरदस्त तोड़फोड़ की थी। इसके बाद से बिल्डरों ने फिर से टूटे हुए अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स को बना लिया। मामला यही नहीं थमा ,अब बिल्डरों ने चौथी मंजिलों पर धडल्ले से दर्जनों दुकानें एक साथ अवैध रूप से बनाई जा रहीं हैं जिसे रोकने वाला कोई नहीं हैं। बताया गया हैं कि 15 दिन पूर्व में भी इस डियूरेवल कंपनी में तोड़फोड़ की गई थी पर अब ऐसा कुछ भी नहीं लगता कि डियूरेवल कंपनी में कोई तोड़फोड़ भी हुई होगी। देखा गया हैं कि इस वक़्त चौथी मंजिलों पर धड़ल्ले से अवैध रूप से दर्जनों दुकानें बनाने का कार्य चल रहा हैं। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में बेसमेंट सहित अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स तेजी से बनाए जा रहे है,इस शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने का ठेका एक लोकल बीजेपी नेता के पास हैं।
यह निर्माण मुख्य बाजार में बजाज स्वीट्स के पास हैं। इस प्रकरण में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त आशुतोष राजन का कहना हैं कि वह अवैध निर्माणों के सख्त खिलाफ हैं। इस बाबत उन्होनें कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर व एसडीओ ओ. पी. मोर को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए हैं। इस मसले पर वह जवाव दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि डियूरेवल में निर्माण करने वाले रवि कुमार ,सुबोध भाटी व सुभाष अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इन तीनों के खिलाफ जल्द ही सम्बंधित थाने में केस दर्ज करवा दी जाएगी ।
इस संदर्भ में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर का कहना हैं कि कुछ दिन पहले ही डियूरेवल में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। अगर फिर से उसमें अवैध निर्माण किए जा रहे हैं,तो उसे फिर से तोड़ने के आदेश सम्बंधित अधिकारी को लिखित रूप से भेज दिए जाएंगें, जिस से वह तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दे सकें। वहीँ,एसडीओ ओ. पी. मोर का कहना हैं कि जो ओल्ड के मुख्य बाजार में बेसमेंट सहित अवैध शॉपिंग काम्प्लेक्स जो बनाए जा रहे हैं ,उसे बेसमेंट की नोटिस पहले दी जा चुकी हैं और अब उसके ऊपर जो दुकाने बनाई जा रही हैं,उसकी नोटिस अभी निर्माणकर्ता को भेजी जा रहीं हैं। बिल्डरों और ठेकेदारों के गोरख धंधे के इस कारोबार को इन लापरवाह अधिकारीयों की वजह से स्मार्ट सिटी बनने से पहले ही गला घोंट दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंचो पर अपने भाषण में जोर जोर चिल्ला कर कहते हैं कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार कम हुआ हैं, लोगों में चर्चा हैं इस सरकार में जितना भ्रष्टाचार हैं इससे पहले की सरकार में कोसों तक नहीं थी।