अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :रविवार के दिन आए तेज आंधी -बारिश के कारण सबसे जाएदा बिजली और पानी की सप्लाई पर असर पड़ा हैं। हालांकि बिजली विभाग ने रात के वक़्त ही कई इलाकों में बिजली को चालू कर दिया था पर कई जगहों बिजली के खम्बें टूटने की वजह से अब भी पानी की आपूर्ति ठप्प हैं। वहीँ, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह का कहना हैं कि एक से दो घंटों में उनके इलाकों पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। एक कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र हुड्डा का कहना हैं कि गांव ददसिया स्थित बूस्टर को आज शाम तक चालू कर दिया जाएगा और वहां पर अभी बिजली विभाग के कर्मचारीगण बिजली ठीक करने के कार्य तेजी के साथ कर रहे हैं।
खबर हैं कि ददसिया बूस्टर से जिन -जिन इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती हैं उन सभी इलाकों में इस वक़्त पानी की आपूर्ति ठप्प हैं। वहां का पानी सेक्टर -28 , सेक्टर -29 , 30 , 31, 37 व उसके आप पास के सभी इलाकों में इस पानी की सप्लाई बंद हैं। इसका मुख्य कारण आए तेज आंधी हैं। खबर हैं कि इस रूठ में बूस्टर के पास बिजली के कई खम्बें और बिजली की केवल टूटने की खबर हैं। निगम के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र हुड्डा का कहना हैं कि ददसिया बूस्टर को आज शाम तक चालू कर दिया जाएगा और इस वक़्त बिजली विभाग के कर्मचारी तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं। उधर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह का कहना हैं कि ओल्ड फरीदाबाद शहर, सेक्टर -16 , 17, 18 19 में जिस बूस्टर से पानी की सप्लाई की जा रहीं हैं उनमें से एक -दो बूस्टर को चालू कर दिया गया और वैसे भी उनके इलाकों में एक से दो घंटों में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments