संवाददाता, फरीदाबाद : अप्रैल में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए 20 फरवरी को होने वाली नीलामी में शहर के तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें है। शहर के महेश रावत, राहुल तेवतिया एवं प्रमोद चंदीला को शामिल किया गया है। महेश रावत औसत बल्लेबाजी में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने रहने के कारण 351 लोगों की सूची में है। इसके अलावा नोएडा से परविंदर अवाना एवं हिसार से मनविंदर बिसला को शामिल किया है।
फरीदाबाद के महेश रावत आईपीएल मैचों के लिए प्रबल दावेदार के रूप में हैं। इनके प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी टीम के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जाना लगभग तय माना जा रहा है। महेश रावत शुरूआत में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ खेल चुके हैं। साल 2017-18 में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों के लिए मंगलवार को नीलामी के लिए सूची जारी की गई। इसमें इनके अलावा फतेहपुर चंदीला के रहने वाले क्रिकेटर प्रमोद चंदीला को पहली बार शामिल किए जाने पर हर्ष है।
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया एवं राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रह कर अभ्यास करने वाले हिसार के मनविंद्र बीसला को आईपीएल की नीलामी के लिए चुना गया है। महेश रावत ने बताया कि नीलामी सूची में नाम आने पर खुशी है। वह सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि भारतीय टीम के साथ खेलने का अवसर मिल सकें।