अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारीयों की लापरवाही के चलते पुलिस चौकी सिकडोना का बिजली बिल मात्र दो महीने का 5361975 रूपए भेज दिया गया हैं,इस बिल को ठीक करवाने के लिए पुलिस कर्मी अपना डियूटी छोड़ कर अब बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। यदि किसी कारण बंश इस बिल को पुलिस चौकी वालों को भरना पड़ा तो इतना पैसा पूरे चौकी को बेच कर भी इस बिल को भर नहीं पाएगें।
चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश का कहना हैं कि उनके सिकडोना पुलिस चौकी में कुल तीन कमरे हैं, इन सभी कमरों में एलईडी लाइटें लगी हुई हैं, इसका बिजली बिल मात्र दो महीनें का दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 53 लाख 61 हजार 975 रूपए का भेज दिया। इस बिल के आने वाले से ऐसा लगा कि उन्हें जोर का झटका बिल्कुल धीरे से लगा हो, उन्हें इस बिल को किसी कारण बंश भरना पड़ा तो वह पूरी चौकी को बेच कर भी 53 लाख 61 हजार 975 रूपए का बिल नहीं भर पाएंगे। उनका कहना हैं कि इससे पिछला बिल मात्र 8494 रूपए भरा गया था। इसके बाद इतने बड़े अमाऊंट का बिल कैसे आ गया इस बात से वह भी बिल्कुल हैरान हैं। इस बिल को ठीक करवाने के लिए अपने सहयोगी साथी अजय कुमार को बिजली विभाग के कार्यालय में भेजा था वहा से एक जई का फोन नंबर उसे दे दिया गया हैं। इस नंबर से बात करने के बाद वह फिर से बिजली कार्यालय में इस बिल को ठीक करवाने के लिए उनका सहयोगी अजय अपने डियूटी को छोड़ कर जाएगा।