अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: गौतमबुद्ध नगर की महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज महिलाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया था लेकिन महिलाओं के होने वाले अपराध थम नहीं रहे, आम तो आम महिला पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. रबूपुरा कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ अज्ञात बदमाश ने बदतमीजी की और मोबाइल छीन कर भाग गया। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फोन पर कोतवाल को किया सस्पेंड, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला सिपाही के शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया हैं और मामले की जांच एसीपी-4 ग्रेटर नोएडा को सौंपा गया है।
थाना रबूपुरा में तैनात महिला सिपाही अलका चौधरी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि गत13 दिसंबर को महिला सिपाही अलका चौधरी शाम लगभग साढ़े सात बजे जब थाना दादरी से थाना रबूपुरा अपनी डयूटी हेतु आ रही थी, उसी समय एक शराबी ने रास्ता पूछने के बहाने उनको रोका और मोबाइल छिनकर भाग गया। पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और एसीपी-4 ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को फ़ोन पर डांटती नजर आ रही है….आप पुलिस है कार्रवाई क्यों नहीं करी बहाने बाजी नहीं चलेगी ऐसे एसओ नहीं चाहिए इसलिए आपको सस्पेंड करते है, जानकारी के अनुसार रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले को रफा- दफा करने का प्रयास किया। उन्होने अधिकारियों से कहा था कि एक शराबी ने महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन कर झाड़ियों में फेंक दिया। जिसको तलाश किया जा रहा है उन्होने इस मामले को लूट नहीं बताया, जांच के दौरान पता चला कि यह लूट की वारदात है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments