अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में, रजनीगंधा चौराहे के पास हुए भीषण एक्सीडेंट में पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह एक्सीडेंट कार और थ्री व्हीलर के बीच हुआ. थ्री व्हीलर को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. कार में बैठे चार लोग और टेंपो ड्राइवर घायल हो गया, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थ्री व्हीलर और हुंडई स्पोर्ट्स कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह एक्सीडेंट कितना भीषण था।
पुलिस के अनुसार रजनीगंधा चौराहे पर तेज गति से आ रही हुंडई स्पोर्ट्स कार ने पहले थ्री व्हीलर को टक्कर मारा, इसके बाद कर डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट के दौरान कार में बैठे चार लोग घायल हो गए और टेंपो का ड्राइवर भी घायल हो गया. हादसा सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सामने हुआ था, जिसके कारण पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दे दी है और वाहनों को सड़क से हटकर यातायात को फिर से चालू कर दिया है. इस संबंध में पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है

