अमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट
लखनऊ के होटल लेवाना में आज सुबह भयंकर आग लग गई, लगी आग के कारण पूरे होटल में धुंआ फ़ाइल गई, लगी इस आग में होटल के अंदर काफी लोग फंसे हुए हैं। लगी इस आग की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुँच गए। इस वक़्त रेस्क्यू ऑप्रेशन जारी हैं , खबर के अनुसार अब तक 10 से 12 लोगों को बाहर निकाला गया हैं। जारी ऑपरेशन में लोगों की जिंदगी बचाने की जंग जारी हैं।
धुएं में दम घुटने के कारण कई लोग बेहोश होने की खबरें हैं ,डीएम ने मीडिया को बताया कि कुछ लोगों को रेस्क्यू करके सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल के अंदर आग की लपटें के साथ काफी धुआँ हैं , इसके अंदर घुसने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कत हो रही हैं, इस लिए होटल के खिड़की के शीशे को तोड़े जा रहे हैं , ताकि धुएं को बाहर की तरफ निकाला जा रहा हैं , ताकि दमकल कर्मी होटल के अंदर घुस कर फंसे हुए लोगों को बचाया जा सकें। इस वक़्त मौके से लगभग 15 दमकल की गाडियां हैं , जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
ये होटल हजरतगंज इलाके में हैं , इस होटल के पहली मंजिल , दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी हैं , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर पी सिंह के अनुसार कुल 9 लोगों को अस्पताल में लाया गया हैं , इसमें दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया हैं। ये आग आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे लगी थी। मरने वाले में एक महिला उम्र लगभग 40 साल , एक पुरुष उम्र लगभग 45 साल है।
विस्तृत जानकारी आएगी इस में एड कर दी जाएगी।